एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी

मरीज की जगह प्लास्टिक के कट्टों में भरा सवा करोड रुपए कीमत का 851 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त

Aug 4, 2024 - 02:08
 0  4
एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी

जयपुर/चित्तौड़गढ़ । जिले की रावतभाटा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस में तस्करी किया जा रहा सवा करोड रुपए से अधिक कीमत का 851 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस के पीछे लगने पर एंबुलेंस सवार तस्कर गाड़ी को जंगल के पास रोड पर छोड़ बारिश व घने जंगल की आड़ लेकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

      एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं आरोपियों की धर पकड़ के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ व सीओ प्रभु लाल कुमावत के सुपरविजन में एसएचओ रायसल सिंह मय टीम द्वारा शुक्रवार को रावतभाटा हॉस्पिटल के पास लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी।

       इसी दौरान एक एंबुलेंस तेज गति से निकली। सन्दिग्ध लगने पर पुलिस ने पीछा किया तो एंबुलेंस सवार तस्कर गांव जावरा कला से आगे जंगल में एंबुलेंस को छोड़ भाग गया। तलाशी में 40 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 851 किलो 270 ग्राम अफीम डोडा चुरा मिला। इस पर एंबुलेंस व डोडा चूरा जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना रावतभाटा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)