राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य आमजन को राहत- उप मुख्यमंत्री

जोधपुर एवं पाली संभाग में पीडब्ल्यूडी, पर्यटन एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

Aug 14, 2024 - 00:53
 0  4
राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य आमजन को राहत- उप मुख्यमंत्री
जयपुर । उप मुख्यमंत्री ​दीया कुमारी ने कहा कि विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सभी अधिकारी विकास परियोजनाओं, कार्यक्रमों एवं घोषणाओं को समयबद्ध रूप से  लागू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य आमजन को राहत पहुंचाते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाना है। 
उप मुख्यमंत्री मंगलवार को मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में जोधपुर एवं पाली संभाग में संचालित सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प में विकसित राजस्थान का लक्ष्य भी समावेशित है। 
उप मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर वहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन रहित आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही को गति दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा करते हुए इससे अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से खुलना सुनिश्चित हो। साथ ही, प्रदेश में चरणबद्ध रूप से प्रत्येक आंगनबाड़ी में शुद्ध पेयजल, बिजली एवं बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराने हेतु गैस की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। 
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में इस वर्ष 2 हजार केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत जोधपुर एवं पाली संभाग के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भिजवाएं। उन्होंने विभाग से संबंधित सभी बजट घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
सावर्जनिक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशभर में आधारभूत ढांचे को मजबूत बना रही है। आगामी 5 वर्ष में प्रदेश में करीब 60 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर एवं पाली संभाग में भी बड़ी संख्या में सड़क एवं अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं। 
पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर किलों, महलों, बावड़ियों एवं अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का जिला है। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार यहां के पर्यटन स्थलों का विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय से संबंधित जो भी प्रस्ताव लंबित हैं, उन्हें जल्द आगे बढ़ाएं, ताकि केंद्रीय सहायता से प्रदेश के पर्यटन स्थलों का समुचित विकास हो सके। 
बैठक में जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)