29वीं राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
आवासन आयुक्त डाॅ0 रश्मि शर्मा समापन समारोह की मुख्य अतिथि
जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद की 29वीं प्रतियोगिता के चार दिवस में हुए समापन के दिनों में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुये केन्द्रीय खेलकूद संचालन समिति के संयोजक दारा सिंह एवं आयोजन सचिव संजय शर्मा ने बताया कि 29वीं खेलकूद प्रतियोगिता के चार दिवस में हुये विभिन्न खेलों जैसे टेबिल टेनिस, बास्केटवाल, क्रिकेट, बाॅलीवाॅल, बास्केटबाॅल, कैरम एवं बेडमिन्टन आदि फाईनल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। लम्बी कूद और ऊँची कूद एकल प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
लम्बी कूद में मुख्यालय एवं ऊँची कूद में जोन-तृतीय विजेता रहे। खेलकूद आयोजन समिति एवं केन्द्रीय संचालन समिति ने बताया कि आवासन मण्डल कर्मियों की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम सत्र एवं समापन समारोह में महिला कार्मिकों की तेजचाल, म्यूजिकल चेयर एवं बेडमिन्टन 55 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों की बेडमिन्टन, टेबिलटेनिस, कैरम, रस्साकसी एवं तेजचाल प्रतियोगिता के साथ ही समापन के अन्तिम दिवस पर दिव्यांग कर्मचारियों की भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
आयोजन समिति एवं राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दशरथ कुमार व महामंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. रश्मि शर्मा (आई.ए.एस.) एवं समारोह की अध्यक्षता मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल द्वारा की गई।
राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, संयुक्त महासचिव रमेश शर्मा एवं गोविन्द नाटाणी ने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. रश्मि शर्मा (आई.ए.एस.) द्वारा विजेता टीमों को दोपहर 2ः00 बजे नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर में पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न चार जोनों के प्रथम एवं द्वितीय खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को एक दूसरे खिलाड़ियों के सशक्त और कमजोर पक्ष जानने का अवसर मिलता है। आज के तनावग्रस्त समय में बहुत से लोग विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों के शिकार हो जाते है। उससे से बचने के लिये इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता में सहभागिता निभाना कारगर उपाय है।
खेलकूद प्रतियोगिताओं से शारीरिक, मानसिक एवं व्यावसायिक कार्य क्षमता का विस्तार होता है। खेलकूद से कर्मचारियों में जुड़ाव के साथ ही बन्धुत्व एवं सद्भाव की भावना भी उत्पन्न होती है। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबिल टेनिस, बास्केटबाॅल, फुटबाॅल, क्रिकेट में मधुर मलिक के द्वारा 125 रनों की बौछार करते हुए मुख्यालय टीम को चार जोनों की टीमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और बैडमिंटन में जोन प्रथम के सुभाष यादव प्रथम रहे।
What's Your Reaction?