"साइबर सुरक्षा: जागरूकता में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका"

साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी लालच में आकर साइबर ठगों को अपना बैंक खाता किराए पर उपलब्ध नहीं कराएं

Oct 24, 2024 - 01:23
Oct 24, 2024 - 01:33
 0  16
"साइबर सुरक्षा: जागरूकता में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका"

जयपुर । साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के बीच, आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ, पुलिस विभाग समय समय पर आमजन को जागरूक व त्वरित कार्रवाई कर आमजन को सुरक्षित रखने 
 सक्रिय भागीदारी पुलिस बिभाग ने निभाई हैं

पुलिस विभाग विभिन्न अभियानों के माध्यम से साइबर सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ा रहा है। इसके अंतर्गत कार्यशालाएँ, सेमिनार, और ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। 

इस प्रकार, पुलिस की भूमिका जागरूकता फैलाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 साइबर ठगी के लगातार बढ़ते ऐसे मामले जिसमें आमजन अज्ञानता, लालचवश या बैंककर्मी से मिलीभगत कर साइबर क्रिमिनल को बैंक खाता किराए पर उपलब्ध कराते हैं, ऐसे मामलों का संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा ने एडवाइजरी जारी की है। 

 महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राइम राजस्थान, हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में महानिदेशक पुलिस राजस्थान उत्कल रंजन साहु के मार्गदर्शन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगानें एवं आमजन में साइबर जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।  प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों साइबर ठग गरीब, बेरोजगार एवं आमजन को प्रलोभन एवं लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को किराये पर लेकर साइबर अपराध के लिए उपयोग में ले रहे है। ऐसे करने वाले व्यक्ति अज्ञानतावश या लालच में आकर स्वयं भी साइबर अपराधों में लिप्त हो जाते है। यह भी संज्ञान में आया है कि प्रदेश के जिलों में साइबर ठगो द्वारा बैंक खाते मे कमीशन का लालच देकर खाताधारकों के बैंक खाते संदिग्ध लेन-देन के लिए उपयोग में लिये गये है। 

साइबर ठगों को नहीं दे अपने बैंक खाता
डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने अपील की है कि किसी प्रलोभन, कमीशन व लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट किसी भी अन्य व्यक्ति को उपयोग लेने के लिए नहीं दे। ऐसा करने पर साइबर अपराध में लिप्त खाताधारक स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

बैंक कार्मिकों की आपराधिक जिम्मेदारी तय होगी
उन्होंने बताया कि कई बैंक कार्मिको द्वारा जहां ऐसे म्यूल अकाउंट खोले गये, उनकी अपराधिक जिम्मेदारी तय की जाकर विधिक कार्यवाही की गई थी व भविष्य में भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को विशेष दिशा-निर्देश जारी
डीजी साइबर अपराध प्रियदर्शी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कलेक्टर कार्यालय, पुलिस थानों के सामने पम्पलेट, होर्डिंग्स लगाकर आमजन में सन्देश प्रसारित किया जावें ताकि साइबर अपराध से अनभिज्ञ लोगो में जागरूकता फैलाई जा सके। उक्त कार्यक्रम में पुलिस मित्र, महिला सुरक्षा सखी, साइबर वॉलिन्टियर, सीएलजी सदस्य के साथ-साथ जन सहभागिता ली जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)