उच्च तकनीक बागवानी के माध्यम से भविष्य की खेती पर चर्चा

यथार्थबोध फाउंडेशन द्वारा किसानों से भविष्य की खेती बागवानी के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की गई।

Mar 12, 2025 - 18:09
 0  274
उच्च तकनीक बागवानी के माध्यम से भविष्य की खेती पर चर्चा

आगर - एक दिवसीय उद्यानिकी विभाग, जिला आगर के द्वारा किसानों में बागवानी के प्रति सकारात्मक दृष्टि विकसित हो इसलिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां यथार्थबोध फाउंडेशन, हितैषी फॉर्मर एंड एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी मनसा इंडस्ट्रीज के संयुक्त स्टाल पर किसानों को भविष्य की खेती बागवानी के संबंध में आगर जिला कॉर्डिनेटर ईश्वर सिंह राठौर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर जितेंद्र सिंह ठाकुर, बबीता सिंह ठाकुर, ललिता परमार, राजेश परमार के द्वारा वहां आए सभी किसानों को यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न फलदार औषधीय पौधों की जो बागवानी खेती किसान भाइयों को करवाई जा रही है उसके संदर्भ में विस्तृत जानकारी वहां आए किसान भाइयों को दी गई। किसान भाइयों को वर्तमान में यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा नींबू, सहजन, संतरा, मोसंबी, अनार, पपीता, ड्रेगन फ्रूट, सीताफल कई प्रकार की फलदार पौधों की बागवानी लगवाई जा रही है, जहां किसान भाइयों को अच्छी आर्थिक उन्नति हो रही है।

स्टाल पर जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे, जिला उद्यानिकी उप संचालन एस के राठौर कई अधिकारी तथा किसान भाइयों ने स्टाल पर भ्रमण किया साथ बागवानी की खेती करने के लिए अनुबंध किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)