सिद्धचक्र विधान में 256अर्घ समर्पित किए

निवाई। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर में आर्यिका श्रुतमति, सुबोध मति एवं विशेषमति माताजी के सानिध्य में अष्टानिका महापर्व पर सिद्धचक्र महामंडल विधान की जिनार्चना की गई। जिसमें संगीतमय गाजे बाजे से मण्डल विधान की पूजा अर्चना की गई। विज्ञातीर्थ अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं हितेश छाबडा ने बताया कि विधान में 256 अर्घ समर्पित किये विधानाचार्य सुरेश के शास्त्री के निर्देशन में सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया।
विधानाचार्य बताया कि अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र व गुरु की धूमधाम से पूजा अर्चना की। विष्णु बोहरा ने बताया कि श्री शान्तिनाथ अग्रवाल जैन मंदिर में सोधर्म इन्द्र महेन्द्र कुमार चंवरिया यज्ञ नायक हुकमचंद जैन विमल दलाल टिंकू भाणजा शिखर माधोराजपुरा सहित कई श्रद्धालुओं ने विधान मण्डल में सिद्धों की आराधना करके मण्डप पर 256 श्रीफल अघ्र्य समर्पित किए एवं सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर में चार जैन साधुओ का होगा भव्य मंगल प्रवेश परम पूज्य समाधि सम्राट सन्त शिरोमणि आचार्य श्री108 विद्या सागर महाराज व आचार्य श्री समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि 108 श्री नीरज सागर महाराज ससंघ 4 पिच्छि का मंगल विहार कुण्डलपुर बड़े बाबा की ओर चल रहा है
गुरुवार को सुबह 9 बजे होगा निवाई नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा सकल दिगंबर जैन समाज निवाई ने गुरुवर को निवाई मंगल प्रवेश के लिए निवेदन किया इस अवसर पर महावीरप्रसाद जैन शिखरचंद माधराजपुरा प्रेमचंद जैन विमल जैन विज्ञातीर्थ अध्यक्ष सुनील भाणजा, प्रमुख उद्योगपति विष्णु बोहरा सुशील आरामशीन वाले मोहित चंवरिया, मुकेश बनेठां विमल जौला हितेश छाबड़ा प्रदीप जैन रिंकू झांझरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
What's Your Reaction?






