एक परिवार एक पौधा का संदेश देते हुये नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून 2024
जयपुर - अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के द्वारा दिनांक 5 जून 2024 बुधवार को प्रात 9.00 बजे विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु के.वी.जी.आई.टी. कालेज वैशाली नगर जयपुर प्रांगण में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सरंक्षण एवं जल सरंक्षण जागरूकता हेतु पोस्टर का विमोचन किया जायेगा।
इस पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष दीन दयाल नाटाणी उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी, राकेश नाटाणी, सुधीर नाटाणी महामंत्री गोविन्द नाटाणी संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी, श्रीमती हेमलता नाटाणी, महेश नाटाणी, कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी प्रचारमंत्री नीरज नाटाणी संगठन मंत्री गोविन्द सहाय नाटाणी कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती शिमला नाटाणी युवा प्रकोष्ठ संयोजक निखिल नाटाणी सहित कार्यकारिणी के 31 पदाधिकारी पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुये पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता का संदेश देते हुये एक परिवार एक पौधा लगाने की शपथ लेते हुये वर्ष प्रयन्त प्रदेशभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने एवं वृक्षों के सरंक्षण के लिये शपथ दिलाई जायेगी।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता के 77वं जन्मदिवस पर 77 पौधों का पौधारोपण किया जायेगा। प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर एक परिवार एक पौधा कार्यक्रम की शुरूआत करने के साथ ही समिति द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं खण्डेलवाल वैश्य समाज के शिक्षण संस्थाओं मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम शनिवार और रविवार का किया जायेगा।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर नाटाणी श्यामसुंदर नाटाणी गोपाल लाल नाटाणी तत्कालीन निर्वतमान अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के सम्मानित सदस्यों सहित के.वी.जी.आई.टी. कालेज के प्राचार्य एवं प्रबंध कार्य समिति वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
What's Your Reaction?