बागवानी के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार
भविष्य की खेती से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना

शाजापुर / मध्यप्रदेश - यथार्थबोध फाउंडेशन का कृषि जागृति मिशन मालवा क्षेत्र के किसानों के लिए एक नयी उम्मीद लेकर आया है। फाउंडेशन का उद्देश्य किसानों को भविष्य की खेती और बागवानी से जोड़कर उन्हें कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। और साथ ही किसान भाइयों के बीच सेतु का कार्य कर रही है। इस मिशन के अंतर्गत किसानों को अमरूद, नींबू, सहजन, आंवला, सीताफल, पपीता, संतरा, मोसंबी और अन्य फलदार व औषधीय पौधों की बागवानी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही, फाउंडेशन यह सुनिश्चित करता है कि किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिले और उन्हें बाजार उपलब्ध कराया जाए। यथार्थबोध फाउंडेशन के फाउंडर आचार्य रवि, आगर और शाजापुर क्षेत्र के कॉर्डिनेटर ईश्वर राठौर तथा दीपक शर्मा ने शाजापुर क्षेत्र के जागरूक किसान हरिसिंह ठाकुर से संवाद स्थापित किया। इस संवाद का उद्देश्य था शाजापुर क्षेत्र के सारंगपुर और शुजालपुर के किसानों को बागवानी के क्षेत्र में प्रेरित करना और उनका मार्गदर्शन करना।
किसान चौपालों के माध्यम से प्रत्येक गांव स्तर पर बागवानी पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे किसान भाइयों को बेहतर खेती और बागवानी के बारे में जागरूक किया जा सके। इस पहल से मालवा क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
What's Your Reaction?






