कार्यक्रम और आयोजन की अनुमति लेना जरूरी - डीएम

कार्यक्रम और आयोजन की अनुमति लेना जरूरी - डीएम

Apr 10, 2024 - 15:56
 0  6
कार्यक्रम और आयोजन की अनुमति लेना जरूरी - डीएम

अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन ) -  कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने कहा कि कार्यक्रमों एवं आयोजनों की अनुमति अनिवार्य रूप से लेनी होगी । इसके लिए सुविधा एप से संबंधित क्षेत्र के एआरओ आवेदन करें । इस बैठक में ' चुनाव तीन प्रेक्षक भी मौजूद थे ।

डीएम ने बताया कि ईवीएम वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र तय हो चुका है , द्वितीय में मतदेय स्थल का निर्धारण किया जाएगा । इसमें प्रेक्षक , प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसके बाद धनीपुर मंडी में प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम की कमीशनिंग होगी ।

प्रेक्षक अजय कटेसरिया ने कहा कि जिस बूथ होने की संभावना हो , उसकी सूचना दें ताकि व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा सके । प्रेक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मतदाता को प्रलोभित करने का प्रयास न करें , इसकी मॉनिटरिंग के लिए एसएसटी , एफएसटी एवं वीएसटी क्रियाशील हैं । प्रेक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन शिकायत सी विजिल एप से करें ।

शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रहेगी । एडीएम वित्त मीनू राणा एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने निर्वाचन व्यय रजिस्टर पर प्रतिदिन के खर्च की जानकारी देने को कहा । इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)