बाघों का दीदार विदेशी पावणों का मन लुभा रहा
विदेशी सैलानियों के बढ़ते कदम सरिस्का की और
अलवर ( सरिस्का ) - अरावली पहाड़ियों से घिरा सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध बाघ अभ्यारण्यों में से एक है सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने के लिए लगातार साइटिंग हॉलिडे वीक एंड पर देश ही नहीं विदेशी सैलानियों का आगमन हो रहा है त्योहारी सीजन पर बड़ी संख्या में पर्यटक सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का पहुंचते हैं। यु कहे की राजधानी गुलाबी नगरी के पास जयपुर दिल्ली राजमार्ग के समीप होने से सरिस्का में पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। टाइगर रिजर्व पार्क सरिस्का में बाघों का दीदार विदेशी सैलानियों मन लुभा रहा हैं।
एसटी-21 युवराज की साईटिंग का दीदार किया विदेशी पावणों ने
गाइड संजय जोगी ने बताया आज शनिवार शाम की साइटिंग में अमेरिकन अतिथि काइल थॉमस, ने एसटी-21 युवराज की साईटिंग का दीदार विदेशी पावणों ने किया । सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को लगातार साईटिंग हुई है टाइगर की साईटिंग से पर्यटकों का मन मोह लेने वाला अंदाज एक अलग ही ख़ुशी की अनुभूति होती हैं ।
What's Your Reaction?