निवाई में अंतर्मना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या आज

सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका श्रुतमति सुबोध मति एवं विशेष मति माताजी के सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

Apr 9, 2025 - 02:27
 0  37
निवाई में अंतर्मना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या आज

निवाई - सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका श्रुतमति सुबोध मति एवं विशेष मति माताजी के सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें 9 अप्रैल बुधवार को सांयकाल पारसनाथ उधान नसियां जैन मंदिर के प्रांगण डोम पर जैन भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि भगवान महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अन्तर्मना म्यूजिकल ग्रुप मुख्य गायिका दिशी जैन एण्ड पार्टी बांसवाड़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

 हितेश छाबड़ा ने बताया कि नसिंया जैन मंदिर पर दो दिवसीय भगवान महावीर जयंती महोत्सव पर अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत सुबह रक्तांचल पर्वत पर युवाओं द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा

एवं सांयकाल विशाल डोम में सुश्री दिशी जैन एण्ड पार्टी बांसवाड़ा द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी। विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे अग्रवाल मंदिर से नसिंया मंदिर तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी एवं दोपहर में भगवान महावीर की गाजे बाजे से रथयात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम को लेकर नसियां जैन मंदिर पर बालक बालिकाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भगवान महावीर का कलशाभिषेक किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)