एसडीआरएफ ने स्लोगन - आपदा सेवार्थ कटिबद्धता को चरितार्थ किया

एसडीआरएफ की सफलता : सवाई माधोपुर के रणथम्बोर में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में फंसे 23 श्रद्धालुओं को किया रेस्क्यू हिंडौन सिटी के जलमग्न कस्बे में फंसे कुल 40 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

Aug 12, 2024 - 23:38
Aug 13, 2024 - 02:09
 0  6
एसडीआरएफ ने स्लोगन - आपदा सेवार्थ कटिबद्धता को चरितार्थ किया
एसडीआरएफ ने स्लोगन - आपदा सेवार्थ कटिबद्धता को चरितार्थ किया

सवाईमाधोपुर । जिले में थाना कुन्दरा के अंतर्गत अतिवृष्टि के कारण रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में फंसे 23 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू रोप एवं लाइफ जैकेट की सहायता से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सफलता हासिल की।

      एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए कुछ दर्शनार्थी आए हुए थे। क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के कारण कुछ दर्शनार्थी वहीं फंस गए। इसकी सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव हेतु सवाई माधोपुर में तैनात रेस्क्यू टीम सी-7 के प्रभारी हेड कांस्टेबल कंवर पाल सिंह को अविलम्ब घटनाएं स्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए।

      रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ शाम 6:15 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम के जवानों जनक सिंह, लालाराम, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, धर्म सिंह, मुरारीलाल, राजेश, अमरलाल तथा रामलेख ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम रोप रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से मंदिर में फंसे दर्शनार्थियों के पास पहुंची।

      टीम ने रात 9:30 बजे तक मंदिर में फंसे कुल 17 दर्शनार्थियों को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बाकी दर्शनार्थियों के सुरक्षित होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सोमवार सुबह 8:00 बजे फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम रोप रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से फिर मंदिर में फंसे दर्शनार्थियों के पास पहुंची और शेष बचे 6 दर्शनार्थियों को लाइफ जैकेट पहना कर रोप की सहायता से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

      कमांडेंट सिसोदिया ने बताया कि एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर में फंसे कुल 23 दर्शनार्थियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर एसडीआरएफ के स्लोगन आपदा सेवार्थ कटिबद्धता को पूर्ण रूप से चरितार्थ किया है।

एसडीआरएफ ने हिंडौन सिटी के जलमग्न कस्बे में फंसे कुल 40 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया


करौली जिले के हिंडौन सिटी कस्बे में सराफा बाजार व कटला बाजार में फंसे 40 नागरिकों को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सफलता हासिल की है। रेस्क्यू किए गए नागरिकों में 20 पुरुष, 10 महिला व 10 बच्चे शामिल है। रेस्क्यू टीम ने एक शव को भी मोटर बोट की सहायता से श्मशान घाट पहुंचाया।
      एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सोमवार 8:50 बजे हिंडौन सिटी कस्बे के जलमग्न इलाकों में काफी संख्या में नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव के लिए थाना हिंडौन सिटी में तैनात रेस्क्यू टीम सी-पांच के प्रभारी हैड कांस्टेबल धारा सिंह को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए।
      रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रातः 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फुलवाड़ा बांध टूट गया था। इस कारण हिंडौन सिटी कस्बे के काफी इलाकों में 4 से 6 फीट तक पानी भर गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों को रेस्क्यू करने के लगातार प्रयास किया जा रहे थे।
     टीम कमांडर से निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों राजवीर सिंह, विक्रम सिंह, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामराज, चंद्रभान, महेश, बने सिंह, महावीर तथा भीम सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मोटर बोट की सहायता से हिंडौन सिटी के जलमग्न सर्राफा बाजार व कटला बाजार में फंसे 40 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)