लाखों रुपए का कपडा चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफतार

वारदात में शामिल एक गाडी जब्त

Jan 18, 2025 - 23:31
 0  19
जयपुर, प्रकाश कुंज। मुहाना थाना पुलिस ने लाखों रुपए का कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गैंग के दो अन्य साथी नाबालिग होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुआ कपड़ा पकड़ा। वारदात में शामिल एक गाड़ी को भी जब्त किया है।

डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया- 14 जनवरी राजकुमार सिंघल ने मुहाना थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें पीड़ित ने बताया कि वह एसआर किये शन के नाम से फर्म संचालित कर रहा है। फर्म में सादा कपड़े का होल-सेल व्यवसाय 4 साल से चल रहा है। दुकान में हमेशा 50 लाख कीमत का स्टॉक बना रहता है। दुकान में लगभग 9 सीसीटीवी कैमरे अन्दर बाहर लगे हुए हैं। 12-13 जनवरी की रात 1 से 2.15 बजे के बीच 5 से 7 नकाब पोश चोर एक टाटा गाड़ी के साथ दुकान में चोरी के इरादे से आए।

पड़ोस के फ्लैट की फर्स्ट फ्लोर से होते हुए छत की सीढ़ीयों से होते हुए दुकान में घुस गए। इन लोगों ने कैमरों को अपने हिसाब से घुमा दिया। कुछ को कपड़े से ढक दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने 15 मिनट में चोरी की पूरी वारदात को अंजाम दिया और वारदात कर भाग निकले।

रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिस के बाद पुलिस के हाथ में कई जानकारी लगी। इस पर पुलिस ने चालान शुदा अपराधियों से गहनता से पूछताछ कर आरोपी विष्णु कुषवाह उर्फ लक्ष्मण,अभिषेक, ओमप्रकाश शर्मा एवं दो नाबालिग से डिटेन किया। पूछताछ के बाद बदमाशों ने चोरी करना कबूल किया। इसके बाद चोरी किया गया बदमाशों के बताये ठिकानों से पुलिस ने रिकवर किया।

ऐसे वारदात को अंजाम दिया

आरोपी दिन के समय कपड़ा फैक्ट्रियों में काम मांगने के लिये जाए व काम मांगने के दौराने फैक्ट्री के सुरक्षा उपकरणों व आने जाने वाले रास्तों की रैकी करते। आरोपी फैक्ट्री में कुछ समय काम करते फिर मौका देखकर कपडा चोरी की घटना को अंजाम देते। मौज, शौक व किराये की लग्जरी गाड़ियां लेकर मोज मस्ती करने के लिये चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)