वाहन चोर व दो खरीददार गिरफ्तार, चोरी की बिना नंबरी 30 बाइक जब्त
नागौर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा
जयपुर/नागौर । नागौर जिले की स्पेशल टीम एवं मेड़ता रोड पुलिस की टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले दो खरीददारों को गिरफ्तार कर 30 बिना नंबरी मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्त में आया वाहन चोर दिलीप बेड़ा नशे की लत एवं अपने शौक मौज की पूर्ति के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दुपहिया वाहन चुराता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पिछले दो सालों में 70 से 80 बाइक चुराना स्वीकार किया है।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 22 अगस्त को सदर बाजार निवासी प्रदीप सिंह द्वारा 20 अगस्त के दिन अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी थी। वृत मेड़ता सिटी में हो रही वाहन चोरियों की रोकथाम एवं वारदात पर अंकुश लगाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ पिंटू कुमार के सुपरविजन एवं डीएसटी प्रभारी विजय सिंह व एसएचओ मेड़ता रोड मोतीराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त कर सन्दिग्ध आरोपी की पहचान सोशल मीडिया पर मुखबिरों से करवाई गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाहन चोर दिलीप उर्फ अजय जाट पुत्र भंवरलाल निवासी कटौती थाना जायल को मेड़ता शहर से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी दिलीप बेडा ने जिला नागौर के कस्बा मेड़ता रोड, मेड़ता सिटी, गोटन व जायल, जिला डीडवाना कुचामन के मकराना व लाडनूं एवं जिला जयपुर व सीकर के विभिन्न जगहों से दो वर्षों में 70 से 80 मोटरसाइकिल चोरी कर अपने साथी यूनुस खान व नौशाद अली को बेचना बताया।
इस सूचना पर बुधवार को टीम ने दोनों खरीददारों नौशाद अली पुत्र बरकत अली (25) निवासी खाटू बड़ी जिला नागौर एवं यूनुस खान पुत्र शेर मोहम्मद (19) निवासी शेरानी आबाद थाना खुनखुना जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों की निशानदेही से कुल 30 बिना नंबरी मोटरसाइकिल बरामद की गई।
What's Your Reaction?