चाकू गोदकर युवक की हत्या करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार
कोटा शहर में थाना भीमगंजमंडी पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/कोटा । कोटा शहर की भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने 1 सितंबर की रात जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या करने वाले पांच अभियुक्तों मुकेश केवट पुत्र छोटेलाल (55) व उसके बेटे विशाल केवट (21) निवासी बालाजी टाउन थाना भीमगंज मंडी, अशोक नागर उर्फ मोनू पुत्र बद्रीलाल (36) निवासी भीमगंज मंडी, संजय वैष्णव पुत्र चतुरदास (23) निवासी खण्ड गावंडी थाना नयापुरा एवं ध्रुव तिवारी पुत्र मयंक (21) निवासी गुरुद्वारा रोड थाना भीमगंज मंडी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 02 सितम्बर को फरियादिया श्रीमति प्रीति अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरा बेटा निखिल अग्रवाल की अभियुक्त मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक उर्फ मोनू नागर, अमन योगी, ध्रुव तिवारी व अन्य ने मिलकर जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने खेडली फाटक मैन रोड में पुरानी रंजिश को लेकर चाकुओं से हमला कर दिया। मेरे बेटे को बेहोश हालात में उसका दोस्त रोहन एमबीएसएच कोटा ले गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता के मद्देनजर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दुहन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व सीओ गंगासहाय शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ भीमगंजमण्डी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर फुटेज विश्लेषण, तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक नागर उर्फ मोनू, संजय वैष्णव व ध्रुव तिवारी का लगातार पीछा करते हुये राउण्ड अप कर गिरफ्तार किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि करीबन एक महीने पहले अभियुक्त विशाल केवट व उसके दोस्त अमन योगी के द्वारा मृतक निखिल के साथ गाडी से कट मारने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश को लेकर 1 अगस्त की रात इन्होंने निखिल अग्रवाल को रोककर चाकुओं से ताबडतोड वार कर हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया।
What's Your Reaction?