16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान में उमड़े श्रद्धालु

आचार्य इन्द्र नन्दी महाराज संघ का हुआ मंगल प्रवेश

Jan 18, 2025 - 19:41
Jan 18, 2025 - 19:48
 0  12
16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान में उमड़े श्रद्धालु

निवाई, सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में आयोजित 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का आयोजन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज, बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज संघ के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का शुभारंभ ओमप्रकाश, सतीश चन्द, महेन्द्र चंवरिया, चेतनकुमार चंवरिया एवं अजीत कुमार, संजय कुमार बढ़ेरा, नेमीचंद सिरस, सुरेश सोगानी एवं सुमन सोगानी एवं मोहनलाल जैन सहित इन्द्र इन्द्राणियो द्वारा भगवान शांतिनाथ की शांतिधारा करके क्षीरसागर के जल से अभिषेक किए गए। इसके बाद मंडल विधान पर पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में जैन सन्तों द्वारा सोधर्म इंद्र नेमीचंद सिरस परिवार एवं ओमप्रकाश, महेन्द्र चंवरिया एवं कुबेर इन्द्र मोहनलाल जैन द्वारा विधान पर 251 श्रीफल अघ्र्य समर्पित किए। भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान के इन्द्र इन्द्राणियों ने मण्डप में 3 काव्यों की संगीतमय पूजा अर्चना की। जिसमें मीत एण्ड पार्टी महुआ द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दीं। 

आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज संघ का निवाई में गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ  । 


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)