प्रमुख उधोगपति सुशील नीरा जैन करेंगे शिलान्यास
सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज एवं मुनि निपूर्ण नन्दी महाराज संध के सानिध्य में 31 जनवरी को अग्रवाल सेवा सदन में नवीन बेंकिट हाल का निर्माण किया जाएगा

निवाई - सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज एवं मुनि निपूर्ण नन्दी महाराज संध के सानिध्य में 31 जनवरी को अग्रवाल सेवा सदन में नवीन बेंकिट हाल का निर्माण किया जाएगा जिसका शिलान्यास प्रमुख उधोगपति सुशील कुमार जैन जयकुमार जैन नीरा जैन एवं राहुल जैन आरामशीन को सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम मीडिया संयोजक सुनील भाणजा एवं विमल जौंला ने बताया कि 31 जनवरी को अग्रवाल सेवा सदन में पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के मंत्रोच्चार द्वारा 72 - 127 साईज में बेंकिट हाल का निर्माण किया जाएगा जिसका शिलान्यास प्रमुख उधोगपति सुशील नीरा जैन राहुल जैन आरामशीन वालों के द्वारा किया जाएगा। मीडिया प्रभारी सुनील भाणजा एवं विमल जौंला ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज निवाई द्वारा गाजे बाजे के साथ शिलान्यास कर्ता का राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत किया गया एवं वहां विराजमान जैन चतुर्विध संध ने सभी पुण्यार्जक परिवार को भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया। श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु बोहरा एवं महेन्द्र चंवरिया ने बताया कि
16 दिवसीय अनुष्ठान में प्रतिष्ठाचार्य पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में सेकंडों श्रद्धालु 3 काव्यों की संगीतमय पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन कर रहे हैं। इस दौरान विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा जिसमें विधान अनुष्ठान के सभी पूजार्थियो द्वारा 31 जनवरी को विश्व शांति महायज्ञ में आहुतियां देंगे। जौंला ने बताया कि 31 जनवरी को डोम का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर जैन आचार्य श्री इन्द्रनन्दी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इच्छाओं का दास बना यह संसारी प्राणी निरन्तर अभावों की जिंदगी जी रहा है ।
What's Your Reaction?






