आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया एवं निर्वाण लड्डू चढ़ाया
निवाई सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया

निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया एवं इसमें विधान कर 221 अर्घ समर्पित किये चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं प्रवक्ता हितेश छाबड़ा ने बताया कि पंडित निर्मल जी के सानिध्य में विधान एवं पूजा की गई प्रथम शांति धारा एवं सौधर्म इंद्र एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य महावीर प्रसाद शकुंतला हितेश कुमार मयंक जैन छाबड़ा को सौभाग्य प्राप्त हुआ
16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान के चलते श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर पर अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं युवा समाजसेवी हितेश छाबड़ा ने बताया कि भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान में 16 दिवसीय भक्तामर महा मण्डल विधान में सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य महावीर प्रसाद शिखर चंद सुरेश चंद अशोक कुमार माधोराजपुरा परिवार को कुबेर इंद्र रतनलाल शांतिलाल ताराचंद बरवाड़ा को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
आठ इन्द्र इन्द्राणियो के द्वारा मण्डल जी पर श्री फल 1011अर्ध्य समर्पित करते हुए पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में एवं जैन मुनि बालाचार्य इंद्रनंद जी महाराज संघ के सानिध्य में भगवान शांतिनाथ के अभिषेक एवं शांतिधारा की इंद्र बनने का सौभाग्य सुरेश चंद महेंद्र कुमार भांणजा गोपाल जैन राजेंद्र बरवाड़ा अजीत बरवाड़ा हेमंत बरवाड़ा राजकुमार बरवाड़ा को प्राप्त हुआ निवाई में हो रहे
भक्तामर महामंडल विधान में सोमवार के दिन कोटा देवली भरनी शिवाडं बोली उनियारा नैनवा जयपुर सभी जगह से लोग विधान में दर्शन हेतु आए थे आचार्य श्री ने भक्तामर विधान के बारे में बताया एवं कहा कि मुस्कान वह मनोहर चाबी है जो हर दरवाजे का ताला खोल सकती है इसलिए हमें हमेशा धर्म करते हुए एवं मुस्कुराते हुए रहना चाहिए
What's Your Reaction?






