निवाई, - सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज एवं मुनि निपूर्ण नन्दी महाराज संध के सानिध्य में आयोजित 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य के साथ पूजा अर्चना की।कार्यक्रम मीडिया संयोजक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि इस 16 दिवसीय अनुष्ठान में प्रतिष्ठाचार्य पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में सेकंडों श्रद्धालु 3 काव्यों की संगीतमय पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन कर रहे हैं। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भक्तामर महामण्डल विधान की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया। जौंला ने बताया कि विधान में सोधर्म इन्द्र बनने का सोभाग्य महावीर प्रसाद शिखरचंद सुरेश कुमार जैन माधोराजपुरा को मिला। विधान में नीरज जैन, महेन्द्र कुमार अनिल भाणजा, लाड़ देवी जैन गोपाल लाल, शंभु कठमाणा, जैन समाज बरवाड़ा, को इंद्र बनने का सोभाग्य प्राप्त हुआ।
जौंला ने बताया कि भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा जिसमें विधान अनुष्ठान के सभी पूजार्थियो द्वारा 31 जनवरी को विश्व शांति महायज्ञ में आहुतियां देंगे। जौंला ने बताया कि 31 जनवरी को सुशील कुमार नीरा जैन राहुल जैन आरामशीन द्वारा डोम का शिलान्यास किया जाएगा। जौंला ने बताया कि मंगलवार को सुबह तीर्थ क्षेत्र कमेटी जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन महामंत्री जवाहर लाल जैन जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द तिजारिया, महामंत्री उदयभान जैन, महेन्द्र बैराठी, सांध्य लक्ष्मी चेनल के डायरेक्टर शरद जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट मेधा जैन वास्तुकार संजय जैन निवाई के शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंचे जहां दिगम्बर जैन अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु बोहरा के नेतृत्व में जैन समाज ने स्वागत किया। इस दौरान सुशील आरामशीन महेन्द्र चंवरिया विमल पाटनी सुनील भाणजा रामपाल चंवरिया विष्णु बोहरा अनिल भाणजा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। मीडिया प्रभारी विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि मंगलवार को शहर के सभी दिगम्बर जैन मन्दिरों में भगवान आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया गया जिसमें बड़ा जैन मंदिर सहित सभी जिनालयों में भगवान आदिनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया जिसमें सोधर्म इन्द्र महावीर प्रसाद शकुंतला छाबड़ा ने संगीत के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया।