आचार्य शशांक सागर जी का पिच्छिका परिवर्तन कल 24 नवंबर को

वरुण पथ मानसरोवर जयपुर के आचार्य विद्यासागर सभागार भवन में ऐतिहासिक समारोह के रूप में मनाया जाएगा

Nov 23, 2024 - 16:47
 0  3
आचार्य शशांक सागर जी का पिच्छिका परिवर्तन कल  24 नवंबर को

जयपुर - श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज परम पूज्य संदेश सागर जी महाराज का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम कल मनाया जाएगा 

समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आचार्य श्री का पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम कल दोपहर 1:15 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर के आचार्य विद्यासागर सभागार भवन में ऐतिहासिक समारोह के रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ गुरु आमंत्रण के साथ होगा

 प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर्ता के रूप में जयपुर जैन समाज के वरिष्ठ समाज से भी आचार्य श्री के चातुर्मास का मुख्य कलश स्थापना करता अशोक चांदवाड़ श्रीमती शकुंतला चांदवाड़ के रूप में, पाद पक्षालनकर्ता के रूप में युवा समाज सेवी हिमांशु जैन श्रीमती शिवानी जैन चित्र अनावरण करता के रूप में निर्मल शाह संतोष कासलीवाल अरुण पाटनी श्रीमती अंजू जैन श्रीमती सरोज बड़जात्या श्रीमती सुमन जैन राजकुमार जैन द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर समाज श्रेष्ठियों द्वारा पूज्य गुरुदेव की विधि विधान से संगीत में पूजन प्रतिष्ठाचार्य प्रदुमन जी शास्त्री के निर्देशन में संपन्न होगी कार्यकारिणी सदस्य अनिल जैन सौडा ने बताया कि कार्यक्रम में मंगलाचरण के रूप में सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेश जैन टीटी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव अपनी भावना के अनुरूप श्रेष्ठ श्रावक को अपने पीछी प्रदान करेंगे एवं पूज्य गुरुदेव को पीछी प्रदान करने का सौभाग्य चयनित पात्र को प्राप्त होगा सभी गुरु भक्तों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा 

कार्यकारिणी सदस्य अनिल दीवान ने बताया किकार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मॉल संगीत कोषाध्यक्ष महेश काला प्रसिद्ध समाज सेवी विजय दीवान राजीव गाजियाबाद विनय सोगानी समाचार जगत के प्रधान संपादक शैलेश गोधा युवा समाजसेवी मोहित राणा आलोक मित्तल भंवरी देवी निर्मल काला राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन लाल अनोखी पत्रिका के प्रधान संपादक मनीष वैद ,शाबाश इंडिया के प्रधान संपादक राकेश गोदीका, पिंक सिटी न्यूज़ के प्रधान संपादक राकेश गोधा सम्मिलित होंगे कार्यक्रम समाप्ति पर पधारने वाले सभी अतिथियों एवं समाज के सभी परिवार जनों के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)