महावीर स्वामी जन्म कल्याण ऐतिहासिक प्रभात फेरी

सकल दिगंबर जैन समाज मानसरोवर जयपुर के सभी मंदिर सामूहिक रूप से मनाएंगे महावीर जयंती

Apr 18, 2024 - 15:45
 0  17
महावीर स्वामी जन्म कल्याण  ऐतिहासिक प्रभात फेरी

जयपुर - सकल दिगंबर जैन समाज मानसरोवर जयपुर के सभी मंदिर सामूहिक रूप से मनाएंगे महावीर जयंती कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल 2024 को विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा भगवान महावीर स्वामी के 2623 में जन्म कल्याण महोत्सव के पूर्व दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक प्रभात फेरी वाहन रैली एसएफएस स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रात 6:15 बजे झंडारोहण करने के पश्चात रवाना होगी 

एसएफएस स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष डॉ राजेश काला ने बताया कि प्रभात फेरी रवाना होने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक श्रीमती नीतू जैन कोटलर द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं कार्यक्रम के संयोजक गणों द्वारा बैंड बाजों की धुन पर झंडारोहण करने के पश्चात प्रभात फेरी रवाना होगी

 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि एसएफएस से रवाना होकर थड़ी मार्केट मीरामार्ग हीरापथ होते हुए वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे जहां पर मूल नायक भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष 1008 दीपको से महा आरती की जाएगी इसके पश्चात सुप्रसिद्ध विद्वानों द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा कार्यक्रम के संयोजक सुनील बेनाडा एवं मुकेश कांसलीवाल ने बताया कि प्रभात फेरी में मानसरोवर स्थित सभी मंदिरों के महिला मंडल पारंपरिक परिधान में ट्रैक्टरों पर भजन गाते हुए एवं युवा सफेद परिधान में स्कूटर मोटर साइकिलों पर भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चलेंगे सभी वाहनों पर जैन ध्वजा लगाई जायेगी थड़ी मार्केट स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष पवन जैन नगीना वालों ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पांचो मंदिरों की हुई बैठक में मुख्य संयोजक के रूप में विनेश सोगानी एवं संयोजक के रूप में मुकेश कासलीवाल वरुण पथ वीरेंद्र गदिया रवि बाकलीवाल एसएफएस सुनील बेनाडा जम्बू सोगानी मीरामार्ग महीप जैन थड़ी मार्केट पवन छाबड़ा हीरापथ को बनाया गया है 

हीरापथ स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुभाष जैन ने बताया कि प्रभात फेरी समापन पर वरुण पत्र स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य कमलेश श्रीमती विनीता जैन डीजे पनीर वालों को प्राप्त हुआ है हम इस अवसर पर समाज के प्रत्येक वर्ग से अपील करते है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण को महोत्सव के रूप में मनाए |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)