सवाई माधोपुर में गैंगरेप और हत्या के मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कांस्टेबल रन्नो व वीरेंद्र की रही अहम भूमिका, डांग क्षेत्र में 6 किलोमीटर कटीले पथरीले रास्तों पर पैदल चल आरोपी को दबोचा

Jul 24, 2024 - 00:26
 0  3
सवाई माधोपुर में गैंगरेप और हत्या के मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस  के हत्थे

जयपुर/करौली । करौली जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल कर सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा कला थाना इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म एवं उसके भाई की चाकूओं से गोद कर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी हल्कू उर्फ सत्यनारायण गुर्जर को डांग क्षेत्र में बीरबल की खिरकाडी से डिटेन किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित है।
      एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इनामी बदमाश हल्कू उर्फ सत्यनारायण गुर्जर व उसके साथी राहुल बैरवा द्वारा अपने गांव की ही एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करने पर आरोपियों ने भाई की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी। 
     इस संबंध में सवाईमाधोपुर जिले के थाना बहरावंडा कला में मुकदमा दर्ज हुआ। घटना के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आमजन में काफी आक्रोश था। लगातार धरने प्रदर्शन के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
     घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज राहुल प्रकाश के निर्देशन में विभिन्न टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी। इसी दौरान एसपी सवाई माधोपुर ममता गुप्ता द्वारा एसपी करौली बृजेश ज्योति को थाना करणपुर व मंडरायल के डांग क्षेत्र में आरोपी के होने के संबंध में जानकारी दी गई। इस पर सोमवार को डीएसटी प्रभारी उप-निरीक्षक धारा सिंह के नेतृत्व में जवानों को दो-दो के ग्रुप में डांग क्षेत्र मंडरायल व करणपुर में वर्षा काल के दौरान चरवाहों द्वारा बनाई गई खिरखाडियों (अस्थाई पशुपालन केंद्र) में तलाश के लिए रवाना किया गया।
      देर रात डीएसटी के कांस्टेबल रन्नो व वीरेंद्र को आरोपी के बीरबल की खिरखाडी में होने की सूचना मिली। इस पर दोनों कांस्टेबल बिना विलंब किए 3 किलोमीटर ऊबड़ खाबड़ कटीले पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर मौके से आरोपी हल्कू उर्फ सत्यनारायण गुर्जर को दबोच लिया।
      मजबूत कदकाठी का होने की वजह से आरोपी और वहां मौजूद अन्य लोगों ने दोनों कांस्टेबल लाठी से प्रहार कर पकड़ से छुड़ाने के अथक प्रयास किये। लेकिन बहादुर में सास का परिचय देते हुए कांस्टेबल रन्नो और वीरेंद्र ने आरोपी को अपनी पकड़ से छूटने नहीं दिया और संघर्ष करते हुए 3 किलोमीटर पैदल-पैदल लेकर वापस आए। संघर्ष में दोनों पुलिसकर्मी एवं आरोपी के शरीर पर चोटें आई है।
     आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल रन्नो व वीरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों को उचित इनाम दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से सिफारिश की जाएगी। आरोपी को बहरावंडा कला एसएचओ अमर सिंह एवं उनकी टीम को सौंप दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)