राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के 6 थानों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले में थाना सालमगढ़ पुलिस की कार्रवाई

Jun 4, 2024 - 00:05
 0  3
राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के 6 थानों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर/प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जिले की सालमगढ़ थाना पुलिस की टीम ने चोरी एवं नकबजनी के मामले में फरार चल रहे इनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर किशन लाल मीणा पुत्र शांतिलाल (34) निवासी नया खेड़ा भंडारिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के 6 थानों में वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी पर रतलाम एसपी द्वारा 2000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि 13 सितंबर 2023 को निनोर निवासी सरफराज द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि उसके घर के बाड़े में खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। उसी रात पड़ोसी कचरू लाल के घर से दो मोबाइल चोरी हो गए। इस मामले में थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटना के 7 दिन बाद 21 सितंबर को घटना के आरोपी गौतम मीणा निवासी घटिया व नारायण मीणा निवासी मऊ थाना घंटाली को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के दो ट्रैक्टर, एक पिकअप एवं राजस्थान व मध्य प्रदेश से चुराई 12 मोटरसाइकिल बरामद की थी। आरोपी किशन लाल घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था।

एसपी दास ने बताया कि आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता एवं मुखबिर मदद से पुलिस ने घटना के वक्त से फरार चल रहे आरोपी किशन मीणा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरुद्ध मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में चोरी एवं नकबजनी के 16 प्रकरण दर्ज है, जिनमें से 6 प्रकरणों में यह वाँछित है। साथ ही रतलाम पुलिस द्वारा इसके ऊपर ₹2000 का इनाम घोषित किया हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)