5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण जिले में सांभरलेक थाना पुलिस की कार्रवाई फर्जी फर्म बना व्यापारी से मंगवाया 10 लाख रुपए कीमत का बाजरा, डिलीवरी होते ही फर्म बंद कर फरार हो गया, 5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में काटी फरारी

Feb 15, 2025 - 21:27
 0  16
5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर जयपुर ग्रामीण जिले की थाना सांभरलेक पुलिस ने अनाज की खरीद फरोख्त के लिये फर्जी फर्म तैयार कर सांभरलेक के व्यापारियो के साथ धोखाधडी कर करीबन 10 लाख क़ीमत के 02 ट्रक बाजरा की ठगी करने वाले अभियुक्त मोहन लाल गुर्जर उर्फ कैलाश भाई पुत्र बन्नाराम उर्फ वनाराम उम्र 40 साल निवासी डीडवाना थाना आमेट जिला राजसमन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

       उप-महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया कि अभियुक्त करीब 05 साल से नाम बदल कर राज्य से बाहर गुजरात के सुरत अहमदाबाद में फरारी काट रहा था। जिसे सांभरलेक थाना पुलिस की विशेष टीम ने आसूचना संकलन तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा सांभरलेक, बानसुर, शाहपुरा बगरू मे भी वारदात की जा चुकी है

       एसपी शर्मा ने बताया कि सांभरलेक के एक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश गुर्जर ने उससे बाजरे की खरीद के लिये भाव तय कर अपनी फ़र्म में बाजरे के दो ट्रक मंगवा लिये, डिलीवरी के बाद अपनी फर्म को बन्द कर फरार हो गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस ने हर संभावित स्थानों पर दबिश भी दी।

       लंबे समय करीब 05 साल से फरार नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा के निर्देशन सीओ अनुपम मिश्रा के सुपरविजन एवं एसएचओ राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना सांभरलेक से एक विशेष टीम का गठन किया गया।

     गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता ली जाकर एवं आसूचना संकलन कर करीबन 05 साल से फरार अभियुक्त मोहन लाल उर्फ कैलाशभाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ राजेंद्र कुमार सहित हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, रमेश कुमार, बलवीर सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश गजानन्द शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)