RRR (Reduce, Reuse, Recycle) का नवाचार हो रहा साकार

अब तक 1600 से भी अधिक लोग डोनेट कर चुके है अनुपयोगी सामान नगर निगम ग्रेटर के RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्रों पर कलेक्शन ड्राइव प्रारंभ

Jul 23, 2024 - 22:10
 0  12
RRR (Reduce, Reuse, Recycle) का नवाचार हो रहा साकार

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के मध्यनजर प्रतिदिन नवाचार किये जा रहे है। जिसके तहत प्रत्येक जोन एवं मुख्यालय पर 8 स्थानों पर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र स्थापित किये गये है।

इन RRR केन्द्रों को लेकर आमजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है अब तक 1600 से भी अधिक लोग अनुपयोगी सामान जमा करवा चुके है।

 नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि शहर की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये यह एक बेहतरीन प्रयास है। RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र के माध्यम से शहर में कचरा कम होगा और जो सामान किसी ओर के लिये अनुपयोगी है वह सामान जरूरतमंद के काम आ सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय सहित 8 स्थानों पर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र बनाये गये है। मालवीय नगर जोन कार्यालय, निगम मुख्यालय, सांगानेर जोन कार्यालय, जगतपुरा जोनः वार्ड क्र. 112, मैन मार्केट रेलवे स्टेशन के सामने, विद्याधर नगर जोनः अम्बाबाड़ी सर्किल, मुरलीपुरा जोन कार्यालय, झोटवाडा जोनः नीयर पार्षद कार्यालय वार्ड संख्या 64, मानसरोवर जोनः पार्षद कार्यालय थड़ी मार्केट RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र स्थापित किये गये है। इन RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्रों पर अब तक कुल 1600 से अधिक लोगों द्वारा अनुपयोगी सामान डोनेट किया जा चुका है।

आयुक्त ने बताया कि मुख्यालय एवं जोन के RRR केन्द्रों पर 25 जुलाई को कलेक्शन डाइव के माध्यम से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने घरों से बच्चों हेतु उपयोगी सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबें, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रानिक आइटम, कॉमिक्स जमा करवाई जायेगी। इनमें से चयनित सामान को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)