एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक 1000 कार्ड बदलना कबूला, विभिन्न बैंकों के 45 एवं 03 मोबाईल जप्त

Aug 7, 2024 - 01:16
 0  1
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

जयपुर/करौली । जिले की नई मंडी हिंडौन सिटी थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा कर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न बैंकों व कार्ड होल्डरों के 45 एटीएम कार्ड एवं तीन मोबाइल जप्त किए हैं। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी सोनू पहले भी जयपुर पुलिस द्वारा ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस गिरोह का मुखिया मुस्ताक अभी सेंट्रल जेल जयपुर में बंद है।     

आईजी रेंज भरतपुर द्वारा साईबर ठगो पर नकेल कसने एवं धरपकड के तहत चलाये जा रहे रेंज स्तरीय विशेष अभियान एन्टी वायरस के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ रामकिशन यादव के निर्देशन में नई मण्डी थाने की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।    

 सोमवार को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदलकर लोगो से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य रीको एरिया हिण्डौन सिटी में वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहे है। इत्तला पर एसएचओ रामकिशन यादव मय जाप्ता के रीको एरिया पटरी के पास पहुँचे, जहाँ दो व्यक्ति संधिग्ध अवस्था में घुमते हुये नजर आये। जिनको रोक नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सोनू पुत्र साहबसिंह (22) निवासी कटारा थाना नदबई हाल किरायेदार थाना सेवर जिला भरतपुर एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ खेमी पुत्र जगदीश (23) निवासी रामपुरा थाना सेवर जिला भरतपुर का होना बताया।      

तलाशी में सोनू के पास एक मोबाईल व 35 एटीएम कार्ड जिनमें एसबीआई व पंजाब नेशनल बैक के 9-9, केनरा, एचडीएफसी व बैंक ऑफ बडौदा बैंक के 5-5 तथा एक्सिस बैंक के दो एटीएम कार्ड मिले। वीरेन्द्र उर्फ खेमी की तलाशी में 02 मोबाईल व 10 एटीएम कार्ड जिनमें बैंक ऑफ बडौदा व एसबीआई बैंक के 3-3, एक्सिस व केनरा बैंक 2-2 एटीएम कार्ड मिले। सभी एटीएम कार्ड पर कार्ड होल्डरो का अलग अलग नाम लिखा हुआ है।     

पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि हम एटीएम बूथो से मौका मिलते ही लोगो से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का एटीएम कार्ड दे देते थे और उनके एटीएम कार्ड के पासवर्ड से दूसरी जगह से एटीएम बूथ व पोश मशीन से रूपये निकाल लेते थे।  शख्सों से एटीएम कार्डों के सम्बंध में जानकारी की गई तो बताया कि मुश्ताक निवासी पलवल हरियाणा ने वर्ष 2022 से मानसरोवर, मुहाना, झोटवाडा, सनसिटी, हरमाडा, 220 फिट अजमेर रोड जयपुर में एटीएम बदलकर रूपये निकाले एवं अगस्त 2022 से रूपवास, बयाना, रुदावल, चिकसाना जिला भरतपुर तथा किरावली, फतेहपुर, बिछपुरी, जगनेर, आगरा शहर, जिला आगरा, बाडी, बसेडी, धौलपुर कस्बा जिला धौलपुर तथा हिण्डौन कस्बा, करौली कस्बा जिला करौली में हमने एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाले हैं।   आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक करीब 1000 लोगो के एटीएम कार्ड बदल दिये हैं। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थाना कोतवाली हिण्डौन सिटी के द्वारा किया जा रहा है। मुल्जिम सोनू व वीरेन्द्र उर्फ खेमी से इस तरह की वारदातो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)