नाबालिग से गैंगरेप के मामले में वांछित दो इनामी आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
अलवर जिले में थाना कठूमर पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/अलवर । जिले की कठूमर थाना पुलिस की टीम ने नाबालिक से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों राजकंवर उर्फ कुंवर गुर्जर पुत्र महाराज (28) एवं विष्णु गुर्जर पुत्र महेंद्र (18 साल 4 महीने) सहित आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मोनू उर्फ मुनेश गुर्जर पुत्र महेंद्र (20) निवासी भवनपुरा थाना कठूमर अलवर को गिरफ्तार किया है। मामले में दो इनामी आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों और उनके साथियों ने 14 जुलाई की रात एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों की रिपोर्ट पर 22 जुलाई 2024 को पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ कठूमर जोगेंद्र सिंह द्वारा शुरू किया गया।
एसएचओ कठूमर संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पूर्व में गैंगरेप के आरोपी दो इनामी भावेश उर्फ सौरभ एवं रामबीर को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को टीम ने ईंट भट्टा खेडामैदा से आगे बसैठ जाने वाले रोड से तीन अन्य आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
घर मे घुस कर मारपीट और तोडफोड़ कर 02 महिलाओं को अगवा कर बन्धक बनाने का मामला
अरनोद पुलिस ने 04 घण्टे में बन्धक महिलाओ को छुडा 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जयपुर/प्रतापगढ़ । अरनोद थाना क्षेत्र के जाजली इलाके में घर मे घुस कर मारपीट व तोडफोड कर 02 महिलाओं को अगवा कर बन्धक बनाने के मामलें में अरनोद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बन्धक महिलाओं को मुक्त करा घटना में शामिल आरोपियों को 04 घंटों में डिटेन किया जाकर गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि घटना के संबंध में संगीता पत्नी राहुल सेन निवासी जाजली थाना अरनोद ने एक रिपोर्ट पेश की कि सोमवार सुबह 8 बजे अभियुक्त फकीरचंद, पुष्कर लाल व दशरथ पुत्र किशनलाल प्रजापत निवासी जाजली, राधेश्याम व लक्ष्मण पुत्र लालुराम, काना व बाबु लाल पुत्र मन्नालाल निवासी नागदेडा एवं इन अभियुक्तों के साथ 30 से 40 व्यक्ति निवासी बेडमा हाथों में धारदार हथियार लोहे के सलिया, लाठी, हथौडा, तलवार, लोहे की सब्बल से लेस होकर उनके मकान में घुस गये।
घर में घुस कर गालिया निकालते हुए मकान में तोड फोड कर परिवार की औरतों के साथ मारपीट करते हुए ललीता बाई एवं अनिताबाई के साथ मारपीट कर घसीटते हुए उक्त जबरन उसको मोटर साईकिल पर बिठाकर अपहरण कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सुरेन्द्र सौलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 घंटों में आरोपियों की तलाश की जाकर बन्धक महिलाओं को छुडाया गया। घटना में शामिल आठ आरोपियों बाबुलाल प्रजापत पुत्र मन्नालाल, पुष्कर लाल प्रजापत पुत्र किशनलाल, राधेश्याम प्रजापत पुत्र लालुराम, कन्हैयालाल प्रजापत पुत्र मन्नालाल व मन्नालाल प्रजापत पुत्र नारायण निवासी नागदेडा तथा गेबी लाल प्रजापत पुत्र मोडीराम, कंवर लाल प्रजापत पुत्र मोडीराम व कमलेश प्रजापत पुत्र बंसती लाल निवासी बेडमा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में एसएचओ अरनोद, सुरेन्द्र सोंलकी, एसएचओ कोटडी अरूण खांट सहित थाना अरनोद से एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल दिनेश कुमार, बाबुलाल, जयपाल, कांस्टेबल चालक जगपाल सिंह, थाना कोटडी से एएसआई गणपत लाल व कांस्टेबल कन्हैया लाल, साइबर सेल से कांस्टेबल रमेश चन्द्र, महावीर, अरविंद, अर्पित एवं महिला कांस्टेबल ऋतुराज शामिल थी।
What's Your Reaction?