चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 27 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक जब्त
चित्तौड़गढ़ जिले में रावतभाटा पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जयपुर/चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले में रावतभाटा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 27 क्विंटल 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक को जब्त किया है। जब्त माल की कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवन्तसिंह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल कुमावत के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी रायसलसिंह व जाप्ता हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह व कमलेश, कांस्टेबल रामावतार, ओमप्रकाश, पुष्पेन्द्र व पुष्कर द्वारा थाना क्षेत्र में लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी।
इसी दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक एकलिंगपुरा से रावतभाटा की तरफ आ रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। जिस पर एसएचओ व पुलिस जाप्ता ने सोमवार तड़के थमलाव गांव पहुंच नाकाबंदी की। जहां एक ट्रक चालक दूर से पुलिस की गाड़ी को आते हुए देखकर ट्रक को रोड के किनारे छोड़ कर भाग गया। जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया गया, लेकिन आबादी क्षेत्र, सुबह का समय व बरसात का मौसम होने से भागने में सफल हो गया।
गाड़ी की तलाशी ली गई तो काले रंग के प्लास्टिक के कुल 135 कट्टों में भरा हुआ 27 क्विन्टल 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिला, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक है। अवैध डोडा चूरा व ट्रक जब्त कर थाना रावतभाटा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
What's Your Reaction?