पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
रात को घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की हत्या बेटे ने ही की थी, गिरफ्तार मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी मदद से 15 दिन में पुलिस ने खोला हत्या का राज
जयपुर/चूरू । चूरू जिले में सरदारशहर थाना इलाके के जीवणदेसर गांव में दो सप्ताह पहले रात के समय घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी बेटे भानु प्रताप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (23) को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 10 व 11 जुलाई की रात सरदारशहर थाना इलाके के जीवणदेसर गांव में घर के आंगन में सो रहे रघुवीर सिंह (64) की अज्ञात द्वारा सिर में वार कर हत्या कर दी गई। सुबह परिवारजन उठे तो खून से लथपथ बुजुर्ग का शव मिला। सूचना मिलते ही एसएचओ अरविंद कुमार भारद्वाज मय टीम के मौके पर पहुंचे।
घटना कि गंभीरता व अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए घटना को ट्रेस आउट करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल कुमार माहेश्वरी के सुपरविजन में एसएचओ सरदारशहर अरविंद कुमार भारद्वाज, एसएचओ भानीपुरा राय सिंह एवं डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर अज्ञात मुल्जिमों को ट्रेस आउट करने व धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश देकर तलाशी शुरू की गई।
गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गये। अनुसंधान, मुखबिर सूचना, तकनीकी सूत्रों एवं सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी आधार पर संदिग्ध मृतक रघुवीर सिंह के पुत्र भानु प्रताप सिंह को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया।
अनुसंधान में सामने आया कि भानु प्रताप सिंह के अनैतिक संबंधों का मृतक पिता रघुवीर सिंह को पता चलने पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के चलते 10 व 11 जुलाई की रात सो रहे पिता के सिर में धारदार हथियार से वार कर बेटे भानु प्रताप ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
What's Your Reaction?