मादक पदार्थो के कुख्यात तस्कर महिपाल कांवा गिरफ्तार
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई
जयपुर । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जोधपुर के शताब्दी सर्कल से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात तस्कर महिपाल कांवा पुत्र भागुराम बिश्नोई (32) निवासी सरनाडा थाना डांगियावास जिला जोधपुर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तस्कर जोधपुर ग्रामीण पुलिस एवं प्रतापगढ़ पुलिस से 35 हजार रुपए का इनामी है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन बताया कि उप महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एजीटीएफ विद्या प्रकाश के सुपरविजन में गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी में कुख्यात महिपाल बिश्नोई के बारे में सूचना मिली थी।
आरोपी तस्कर महिपाल विश्नोई के विरुद्ध वर्ष 2021 में 30 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुर थाने में एवं साल 2023 में जोधपुर ग्रामीण जिले के कापरड़ा थाने में 28 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों मामलों में आरोपी घटना के समय से फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए जोधपुर ग्रामीण एसपी द्वारा ₹25 हजार और प्रतापगढ़ एसपी द्वारा ₹10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एडीजी एमएन ने बताया कि आरोपी तस्कर के बारे में मिली सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल महेश सोमरा, राकेश जाखड़, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की टीम को रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर सूचना को विकसित किया।
पुष्टि होने के बाद एजीटीएफ द्वारा थाना कापरड़ा जोधपुर ग्रामीण को सूचना दी गई। दोनों टीमो ने संयुक्त कार्रवाई कर जोधपुर शहर में शताब्दी सर्किल के पास से आरोपी तस्कर महिपाल कांवा को देर रात घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी को डिटेन कर थाना कापरड़ा लाया गया। जिसे पूछताछ के बाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एजीटीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका एवं हैड कांस्टेबल महेश सोमरा, नरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महावीर सिंह तथा कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार का तकनीकी सहयोग रहा। आरोपी की गिरफ्तारी में एसएचओ कापरड़ा सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय सिंह पांचाराम थोरी व हरसुख चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?