पुलिसकर्मी बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
अलवर जिले में अकबरपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/अलवर। अलवर जिले के अकबरपुर थाना इलाके में शनिवार को बाइक सवार युवक को रुकवा कर पुलिसकर्मी बन डरा धमका कर 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लूट करने के मामले में थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी शेर सिंह शेखावत पुत्र मोहन सिंह (38) निवासी निठारा थाना शाहपुरा, संजय सैनी पुत्र राम लखन (35) निवासी थाना गोवर्धन जिला मथुरा एवं हेमंत कुमार जाट पुत्र ईश्वर सिंह (24) निवासी बिनाउआ थाना लखनपुर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में शनिवार 13 अप्रैल को पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना लखनपुर पर रिपोर्ट दी गई कि वह बाइक से थानागाजी से अलवर आ रहा था। रास्ते में उमरेण से आगे दो लोगों ने आगे बाइक लगाकर रुकवा लिया। दोनों खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे, वहां पर उनके और साथी भी मौजूद थे।
बदमाशों ने डरा धमका कर 15 हजार रुपये फोनपे के जरिए ट्रांसफर कर लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले में एसएचओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से घटना के आरोपी शेर सिंह शेखावत, संजय सैनी व हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
What's Your Reaction?