नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले दलालों का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार
उदयपुर जिले में सूरजपोल थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/उदयपुर । उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने गुलाब बाग में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले दलालों के मुख्य सरगना मनोज कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश (33) निवासी महावीर कॉलोनी हिसार को पश्चिम दिल्ली में थाना रनहोला इलाके के विकास नगर उत्तम नगर डी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के एक प्रतिष्ठित अखबार में 9 जुलाई को प्रकाशित न्यूज ‘‘दिल्ली के दलाल आदिवासी क्षेत्र से 20 हजार रूपये में नवजात खरीद रहे है और 08 लाख तक में बेच रहे‘‘ के सत्यापन एवं जांच के सम्बन्ध में मुखबिरों को खबर के बारे में जानकारी देकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रकरण संख्या 302/24 धारा 143(4), 62, 61(2) भा.न्या.संहिता 2023 एवं 75, 80 जेजे एक्ट 2015 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना को ट्रेस करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं एसआईटी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू मोटराम एवं वृताधिकारी नगर पूर्व छागन पुरोहित के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सूरजपोल सुनील चारण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
अनुसन्धान के दौरान टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो व मुखबिरों की मदद से पूर्व में मुल्जिमा राजकुमारी पत्नी प्रेम निवासी भेवड़ी कला, डाकन कोटड़ा, सवीना हाल निवासी सैक्टर 09, सवीना, उदयपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया एवं मुख्य सरगना दिल्ली निवासी मनोज वर्मा की तलाश जारी रखी।
अभियुक्त की तलाश के क्रम में टीम द्वारा अपने स्रोत विकसित कर गुड़गांव व दिल्ली जाकर मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर अभियुक्त मनोज कुमार वर्मा को दिल्ली से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिससे विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। पूर्व में भी अभियुक्त मनोज के विरूद्ध थाना सवीना में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में चालान हुआ है।
What's Your Reaction?