हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

दौसा जिले में एससी एसटी सेल की कार्रवाई: 20 हजार रुपये के है इनामी, 11 महीनों से थे वांछित

Mar 19, 2025 - 20:30
 0  21
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर । दौसा जिले की एससी एसटी सेल ने युवक की हत्या के मामले में दो वांछित दो आरोपियों लखन सिंह मीना पुत्र दीवान सिंह (24) निवासी नारोली चौड़ थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर एवं अरुण उर्फ गोलू मीना पुत्र हंसराज (20) निवासी टोन्ड थाना मलाना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी 20 हजार रुपये के इनामी है, जो 11 महीनों से फरार थे। 
       एसपी सागर राणा ने बताया कि घटना के सम्बंध में 16 अप्रैल, 2024 को झांपदा हाल लालसोट निवासी कुन्जी लाल मीना द्वारा थाना लालसोट में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई लोकेश मीना और मामा मनोज उर्फ गीला पुत्र धांधूराम मीना निवासी बूढला महाराजपुरा तहसील निर्झरना गुजरात में काम करते हैं। नानी की मृत्यु हो जाने पर मामा मनोज और भाई लोकेश फरवरी 2024 को नानी के गांव आये थे तथा 7 अप्रेल को वापस गुजरात चले गये। 

काफी दिनो तक छुट्टी पर रहने के कारण कम्पनी ने भाई को नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद मामा मनोज गुजरात से 10 अप्रेल 2024 को अपने घर आ गया ओर मेरा भाई लोकेश 10 अप्रेल 2024 की शाम को गुजरात से ट्रेन में बैठकर अपने घर पर आ रहा था, लेकिन पहुंचा नही।

परिवादी कुंजीलाल ने शक जताया कि मामा मनोज उर्फ गीला और उसके साले धर्मेन्द्र पुत्र बबलू निवासी नारौली व इनके अन्य साथियो ने मिलकर लोकेश का सम्भवतः सवाईमाधोपुर या बीच रास्ते मे या लालसोट से किडनैप कर लिया। मेरा भाई जब से मामा मनोज के साथ काम कर रहा है।  तब से पूरे पैसे भी इसी को दे रखे है। रिपोर्ट पर थाना लालसोट में अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी राणा ने बताया कि अपहर्ता लोकेश कुमार मीना व अपहरण कर्ता मनोज उर्फ गीला मीना की तलाश के लिए थाना लालसोट से पुलिसकर्मी मौजा खुर्रा थाना मण्डावरी पहुंचे। आरोपी मनोज मौजुद मिला, जिससे गांव मे ही पुछताछ की गई। 17 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार उर्फ गील्या को मामले में गिरफतार किया था। जिसने पुलिस हिरासत में थाना लालसोट के हवालात मे आत्म हत्या कर ली। दूसरे आरोपी धर्मेन्द्र कुमार मीना ने 19 अप्रैल को रेल्वे स्टेशन जगतपुरा के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

  इस मामले का अग्रिम अनुसंधान एससी-एसटी सेल द्वारा किया जा रहा था। मामले में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आईजी अजय पाल लांबा व एसपी सागर राणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल एवं पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सेल मनोहर लाल मीना के सुपरविजन में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर चेक की गई। मामले के आरोपी लखन सिंह व अरूण की गिरफतारी के लिये 10-10 हजार रूपये का इनाम रखा गया। आरोपियो की तलाश में पुलिस ने सवाईमाधोपुर, दौसा, जयपुर में करीब 500 सीसीटीवी एवं सभी टोल के फुटेज चेक कर मलाणा मोड बाडोती से बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 कार्रवाई में डीएसपी मनोहर लाल मीणा सहित कांस्टेबल रामजीलाल, लहरी लाल एवं बन्ने सिंह शामिल थे। कांस्टेबल बन्ने सिंह की विशेष भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)