मादक पदार्थ तस्करी में 10 महीनों से वांछित आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर में वृत कार्यालय चौहटन टीम की बड़ी कार्रवाई, थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल आरोपी पर है 10 हजार रुपये का इनाम

जयपुर । बाड़मेर जिले में वृत कार्यालय चौहटन पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 10 महीनों से वांछित आरोपी देवी सिंह पुत्र पदम सिंह राजपूत निवासी आकोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियो की तलाश एवं धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध 23 मई 2024 को थाना चौहटन पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें घटना के वक्त से ही आरोपी फरार चल रहा है। थाना चौहटन पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के सुपरविजन एवं सीओ चौहटन जीवन लाल मय वृत कार्यालय की टीम द्वारा वांछित ईनामी अपराधी व थाना स्तर के टॉप-10 में चिन्हित अपराधी देवी सिंह राजपूत को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए अनुसंधान अधिकारी एसएचओ धनाउ को सुपुर्द किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
What's Your Reaction?






