थाना पुलिस एवं डीएसटी ने दो अलग-अलग कार्रवाई में पकड़ी 15 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग

श्रीगंगानगर जिले में हिन्दूमलकोट थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई पांच आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 955 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्ठा) जब्त

Jun 13, 2024 - 23:21
 0  3
थाना पुलिस एवं डीएसटी ने दो अलग-अलग कार्रवाई में पकड़ी 15 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग

जयपुर/श्रीगंगानगर, 13 जून। श्रीगंगानगर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के अंतर्गत हिंदूमलकोट थाना पुलिस एवं जिला विशेष टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 2 किलो 955 ग्राम हेरोइन (चिट्ठा) जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।   

एसपी गौरव यादव ने बताया कि महानिदेशक पुलिस श्री उत्कल रंजन साहू के निर्देश पर जिले को नशा मुक्त बनाने जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा व सीओ अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में डीएसटी प्रथम व द्वितीय टीम द्वारा हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में आसूचना संकलन व तकनीकी के माध्यम से मिले इनपुट के आधार पर दो अलग-अलग करवाई में इतनी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है।      

पहली कार्रवाई एसएचओ महेश कुमार शीला व डीएसटी प्रभारी कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में डीएसटी द्वितीय के कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की सूचना पर मुख्य रोड 7सी पर की गई। एक बाइक पर सवार संदीप सिंह उर्फ सीपी पुत्र सुमिन्द्र सिंह (21) एवं बलविंद्र सिंह उर्फ बिन्द्र पुत्र सतनाम सिंह (22) निवासी 1सी बड़ी थाना हिंदुमलकोट के पास से 2 किलो 370 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।      

पूछताछ में बलविंद्र सिंह ने हेरोइन अपने रिश्तेदार कुलदीप सिंह उर्फ कालू निवासी 44 थाना समेजा कोठी से लाना बताया। प्रथम दृष्टया हेरोइन क्रॉस बॉर्डर एरिया से लाना सामने आया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12.50 करोड़ रुपए है।     

 दूसरी कार्रवाई डीएसटी प्रथम के कांस्टेबल चालक दिनेश चंद्र की सूचना पर की गई। एसएचओ महेश कुमार शीला व डीएसटी प्रभारी रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने बाइक सवार आरोपी सुखविंद्र सिंह उर्फ सूखा पुत्र करनैल सिंह (27) व पत्नी शिल्पा रानी (23) निवास 1 सी बड़ी पक्की एवं सुरेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह (18) निवासी पक्की थाना हिन्दूमलकोट को गिरफ्तार कर 585 ग्राम हेरोइन जब्त की है।      

 पूछताछ में इन्होंने हेरोइन नानक सिंह निवासी 3बी थाना हिंदूमलकोट से लाना बताया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए है। दोनों मामलों में सप्लायर की पुलिस तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)