ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ के तहत बाड़मेर डीएसटी व थाना धोरीमन्ना की बड़ी कार्रवाई

बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकाण्ड मे वांछित आरोपी भजन लाल को दस्तयाब करने मे मिली सफलता कस्बा सांचौर मे अगस्त, 2023 मे लक्ष्मण देवासी की हुई थी हत्या

Mar 24, 2025 - 20:58
 0  15
ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ के तहत बाड़मेर डीएसटी व थाना धोरीमन्ना की बड़ी कार्रवाई

जयपुर । ऑपरेशन भौकाल के तहत बाड़मेर डीएसटी व थाना धोरीमन्ना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकाण्ड मे वांछित आरोपी भजन लाल विश्नोई पुत्र भागीरथ राम निवासी अरणियाली थाना धोरीमन्ना को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की है। अगस्त 2023 में हुए इस हत्याकांड में आरोपी फरार चल रहा था। जिसे संबंधित थाना सांचौर पुलिस को सौंप दिया गया है।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह मय पुलिस थाना धोरीमन्ना टीम ने अगस्त 2023 को जालोर जिले के कस्बा सांचौर मे हुए बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्या काण्ड मामले में षड़यंत्र में शामिल वांछित आरोपी भजनलाल विश्नोई को डिटेन किया है।
आरोपी के थाना धोरीमन्ना इलाके के चैनपुरा गांव में होने की डीएसटी को सूचना मिली थी। सूचना पर थाना धोरीमन्ना पुलिस टीम को साथ लेकर डीएसटी गांव में पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। करीब 5 किलोमीटर पैदल पीछा कर दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई है। जिसे बाद में थाना सांचौर पुलिस की टीम को कोअग्रिम कार्रवाई के लिए सुपूर्द किया गया है।

आरोपी के विरूद्व पूर्व मे मादक पदार्थ तस्करी के 2 प्रकरण जैसलमेर व प्रतापगढ़ मे दर्ज है, जिसमे चालान हुए है। इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी सुमेर सिंह इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल प्रेमा राम, कांस्टेबल निम्ब सिंह, माला राम, हनुमान राम, कमांडो संदीप, कांस्टेबल ड्राइवर नरेंद्र सिंह एवं थाना धोरीमन्ना से एएसआई रावताराम, हेड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, जोगेंद्र, तेजा राम व जगा राम शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)