गिरनार तीर्थ के लिए 1500 किमी लंबी धर्म पदयात्रा के लिए भट्टारक जी की नसियां में हुआ सभा आयोजन

आदिनाथ जयंती 23 मार्च 2025 को दिल्ली से आरंभ 101 दिवसीय पदयात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने किया जागरूक

Jan 12, 2025 - 22:05
 0  14
गिरनार तीर्थ के लिए 1500 किमी लंबी धर्म पदयात्रा के लिए भट्टारक जी की नसियां में हुआ सभा आयोजन
गिरनार तीर्थ के लिए 1500 किमी लंबी धर्म पदयात्रा के लिए भट्टारक जी की नसियां में हुआ सभा आयोजन

जयपुर। राजधानी में रविवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां जैन मंदिर के बडजात्या सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित सभा में 22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ स्वामी की गुजरात के जूनागढ़ में स्थित मोक्षस्थल गिरनार जी के लिए दिल्ली से आरंभ होने वाली धर्म पदयात्रा के लिए समर्थन सभा का आयोजन किया गया, इस सभा को विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, दिल्ली ने संबोधित किया और सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता सुधांशु कासलीवाल, अध्यक्ष महावीर जी तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा की गई, सुभाष जैन पांड्या अध्यक्ष, राजस्थान जैन सभा, बाबू लाल जैन इटूंदा अध्यक्ष, विश्व जैन संगठन जयपुर, अभिषेक जैन बिट्टू अध्यक्ष, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ, नरेश जैन, कमल किशोर जैन सहित जयपुर शहर के विभिन्न गणमान्यों ने भाग लिया।

सभा को संबोधित करते हुए संजय जैन ने गिरनार जी पद यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया समस्त समाज को जोड़ते हुए, जैन तीर्थों के संरक्षण को लेकर जागरूकता के साथ सभी को नेमिनाथ भगवान की मोक्षस्थल गिरनार जी के उनके मोक्षकल्याणक 2 जुलाई 2025 को दर्शन करने की अपील करते हुए देश की राजधानी दिल्ली से 23 मार्च 2025 प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव से शुरू हो रही 101 दिवसीय और 1500 किमी लंबी पदयात्रा को लेकर जानकारी साझा करते हुए पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहयोग करने के लिए जागरूक किया।

राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष सुभाष जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेमिनाथ भगवान के मोक्ष स्थल गिरनार जी पर 101 दिन में उनके मोक्ष दिवस 2 जुलाई को पहुंचने वाली धर्म पदयात्रा में राजस्थान जैन सभा पूरा सहयोग करेगी और अधिक से अधिक समाज बंधुओं को इस यात्रा में जोड़ेगी।

सभा की अध्यक्षता कर रहे महावीर तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष श्रमण संस्कृति बोर्ड राजस्थान सरकार अधिवक्ता सुधांशु कासलीवाल ने कहा कि विश्व जैन संगठन द्वारा आयोजित विशाल पदयात्रा में  पूरे देश के जैन समाज के साथ केवल जयपुर ही नहीं अपितु पूरा राजस्थान जैन समाज सम्मिलित होगा, हमारा यह सौभाग्य है कि इस यात्रा की मेजबानी करने का अवसर राजस्थान को भी प्राप्त होगा। जयपुर और राजस्थान जैन समाज पूरे तन, मन, धन से इस पद यात्रा में सम्मिलित होगा और सभी जैन तीर्थ क्षेत्रों का संरक्षण करेगा और समाज सभी वर्गों खासकर युवाओं और नवीन पीढ़ी को जागरूक करेगा।

विश्व जैन संगठन जयपुर अध्यक्ष बाबू लाल जैन इटूंदा ने बताया कि सभा के दौराव राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जैन, सहमंत्री मनीष जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, अधिवक्ता सुधांशु कासलीवाल और सुभाष जैन पांड्या सहित अन्य सम्माननीय सदस्यों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान संगठन के महामंत्री आशीष जैन पाटनी, कोषाध्यक्ष राखी जैन, संयोजक अशोक जैन गुढ़ाचंद्रजी, मंत्री विकास बडजात्या, राजेंद्र सोगानी, दिनेश जैन, दीपेश जैन, कमलेश जैन, प्रमोद बाकलीवाल, अरविंद जैन सहित जयपुर जैन समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)