संगीतमय णमोकार महामंत्र एवं भक्तामर स्तोत्र पाठ का आयोजन हुआ
श्रद्धालुओं ने रिद्धि मंत्रों के साथ 48 दीपक समर्पित किए

निवाई : श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में संगीतमय भक्तामर स्तोत्र पाठ अनुष्ठान भजन संध्या आदि अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी नरेश कुमार विनोद कुमार अक्षांत जैन सुनीता बड़ागांव ममता जैन ने भगवान आदिनाथ जी एवं भगवान शांतिनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य गायक कलाकार विमल जौंला, गायक जितेश गिन्दोडी़, गायिका हेमा बनेठा, गायिका पिंकी कठमाणा, रितु जैन, सावित्री जैन, संजू जौंला एवं शशी सोगानी ने संगीत से णमोकार महामंत्र एवं भक्तामर स्तोत्र की प्रस्तुतियां दी।
समाजसेवी सुनील भाणजा राकेश संधी एवं विमल जौंला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संगीतमय भक्तामर पाठ में मुख्य गायक विमल जौंला एवं गायक जितेश गिन्दोडी़ ने 48 श्लोकों पर गाजे बाजे के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य किए।
भक्तामर पाठ में गायिका पिंकी कठमाणा हेमा बनेठा ने रिद्धि मंत्रों का उच्चारण किया जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति के साथ मण्डप पर 48 दीपक समर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन विमल जौंला एवं नरेश बड़ागांव ने किया। कार्यक्रम में रुचि जैन प्राची जैन ने मंगलाचरण किया।
समाजसेवी नवरत्न टोंग्या एवं संजय बड़ागांव ने बताया कि मुख्य गायक कलाकार विमल जौंला ने "यह वो जहाज जिसने लाखों को तारा मंत्र णमोकार हमें प्राणों से प्यारा" तूने खूब दिया भगवान तेरा बहुत बड़ा अहसान, चाकर राखल्यो जिनवर जी थारो बहुत बड़ों दरबार चाकर राखल्यो, गायक जितेश गिन्दोडी़ ने थारी चाकरी में चूक कोनी राखो म्हारा गुरुवर जी चाकर म्हाने राखो जी, आदि अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किए गए।
इस अवसर पर रामपाल चंवरिया नवरत्न टोंग्या संजय जैन अशोक सांवलिया त्रिलोक नला बंटी कठमाणा पवन जैन मनोज कठमाणा ऋषभ जैन अनिल भाणजा शंभु कठमाणा लालचंद झिराणा नरेश हथौना ममता गिन्दोडी़ अर्चना नानेर रिंकु भाणजा बीना बड़ागांव सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने पंचपरमेष्ठी एवं भगवान आदिनाथ जी एवं शांतिनाथ जी की महाआरती की।
What's Your Reaction?






