जेएलएफ : संगीत के इन्द्रधनुषी रंगों की बौछार
जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 पर बिखरेगा विभिन्न शैलियों के संगीत का जादू

जयपुर । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांच दिवसीय 18वें संस्करण का आगाज 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे यहां जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर परिसर में होगा। इस बार जयपुर म्यूजिक स्टेज -2025 कार्यक्रम में संगीत के इन्द्रधनुषी रंगों की बौछार होगी, जिसमें यहां हरेक दानिशमंद श्रोता सुरीले सुरों से सराबोर होगा। जयपुर म्यूजिक स्टेज -30 जनवरी से 1 फरवरी तक हर रोज मदमस्त संगीत की स्वर लहरियां लोगों को थिरकाएगी। सांगीतिक कार्यक्रमों में भारतीय उपमहाद्वीप के अनेक कलाकारों विविध संगीत शैलियों की एक समृद्ध ताने-बाने को दिलकश प्रस्तुति देगा, जो शैली, ध्वनि और इतिहास के मिश्रण में घुली मिली होगी। इस प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के सुरीले फनकार कैलाश खेर की कैलासा, अभिजीत पोहनकर की अमीर खुसरो परियोजना, दास्तान लाइव की कबीरा खड़ा बाजार में, कामाक्षी खन्ना, सुशीला रमन और सैम मिल्स, नत्थू लाल सोलंकी और चुग्गे खान और ऋषि सहित प्रख्यात और लोकप्रिय कलाकार और समूह इस साल के जयपुर म्यूजिक स्टेज पर अपनी रॉकिंग परफोर्मेंस से झुमाएंगे।
30 जनवरी को होगा खुसरो और कबीर का उत्सव
यह उत्सव भारत के दो ऐतिहासिक कवियों 13वीं-14वीं सदी के सूफी अमीर खुसरो और 14वीं-15वीं सदी के रहस्यवादी कवि कबीर दास को श्रद्धांजलि ये शुरू होगा। इस शाम को भावपूर्ण प्रदर्शनों के माध्यम से उनकी कालातीत विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।अमीर खुसरो प्रोजेक्ट जो भारतीय शास्त्रीय संलयन और कीबोर्ड में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध अभिजीत पोहनकर अपने प्रदर्शन के माध्यम से खुसरो के उत्कृष्ट छंदों का जश्न मनाएगा। दास्तान लाइव, कविता, लोक और रॉक के अपने मिश्रण के लिए प्रसिद्ध एक समूह, कबीरा खड़ा बाजार में सेट के माध्यम से कबीर की काव्यात्मक ज्ञान को जीवंत करेगा।
31 जनवरी को होगी सोलफुल रिदम्स
कार्यक्रम में 31 जनवरी को सोलफुल परफॉरमेंस होंगी, जिसमें वैश्विक प्रभावों का मिश्रण होगा। दिल को छू लेने वाले गीतों और मधुर धुनों के लिए जानी जाने वाली कामाक्षी खन्ना, पॉप, आरएंडबी, सोल और लोक संगीत परंपराओं को मिलाकर मंच पर एक अनूठी शैली पेश करेंगी। फनकार सुशीला रमन विश्व संगीत, भारतीय शास्त्रीय और प्रयोगात्मक फ्यूजन के अपने अनूठे मिश्रण को पेश करेंगी। वे क्रॉस-कल्चरल संगीत और गिटार कला में अग्रणी सैम मिल्स के साथ मंच पर उतरेंगी। राजस्थानी लोक परंपराओं के 13वीं पीढ़ी के उस्ताद आला फनकार नत्थूलाल सोलंकी नगाड़ा और राजस्थानी लोक, सूफी संगीत के कलाकार चुग्गे खान अंतरराष्ट्रीय और राजस्थानी संगीत परंपराओं का एक दमदार मिश्रण पेश करेंगे।
1 फरवरी होगा ग्रैंड फिनाले
जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का समापन एक शानदार ग्रैंड फिनाले से होगा। शास्त्रीय और समकालीन लोकप्रिय संगीत के अपने शैली-मिश्रण के लिए प्रसिद्ध ऋषि एक ऐसा प्रदर्शन करेंगे जो संगीत की सीमाओं को फिर से परिभाषित करेगा। और नवाचार का जश्न मनाएगा। समापन समारोह में कैलाश खेर का कैलासा शामिल होगा, जिसकी विशिष्ट ध्वनि पारंपरिक वाद्ययंत्रों को आधुनिक बीट्स के साथ जोड़ती है। इस उत्सव में एक जीवंत नाइट मार्केट भी होगा, जिसमें विविध प्रकार के सामान और व्यंजन पेश किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






