जिफ के जयपुर फिल्म मार्केट (जेएफएम) 2025 में होंगे अहम विषयों के कई सत्र
सिनेमा, फिल्म निर्माताओं का एक वैश्विक मंच
जयपुर । जिफ में जयपुर फिल्म मार्केट -(जेएफएम) 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें 11 सत्रों और 20 विषयों पर चर्चा के लिए फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध फिल्मकारों, निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर मौजूद होंगे। यह सभी सत्र जीटी ऑइनोक्स के ऑडी 6 में होंगे । इसके अनुसार 18 जनवरी को वर्ल्ड सिनेमा समिट सत्र में निर्माता, वितरक, और प्रदर्शक हिस्सा लेंगे।
इनमें फिल्म डायरेक्टर संजय चतर, फ्रेंच फिल्म निर्माता मार्क बाशिएट आदि शामिल होंगे। मॉडरेटर नितिन शर्मा होंगे। सीमित बजट में बड़ी फिल्में : इंडस्ट्री इनसाइट्स और रणनीतियां विषयक सत्र में पैनेलिस्ट अमरीकन फिल्म डायरेक्टर जियोवानी जेलको, फिल्म समीक्षक दीपक दुआ, ऑस्ट्रेलियन एक्टर एंड्रयू वायल, फिल्म डायरेक्टर नीलांजन रीता दत्ता शामिल होंगी। मॉडरेटर प्रेरणा साहनी होंगी।
भारतीय दिग्गज फिल्मकार और उनकी यादगार फिल्मों का योगदान विषयक सत्र में राकेश ओमप्रकाश मेहरा विशेष अतिथि होंगे। मॉडरेटर विनोद भारद्वाज होंगे। फिर 19 जनवरी को होने वाले सत्रों में प्रेरणा देने और शिक्षित करने के लिए डिजाइन की गई विषयवस्तु होंगी। सिनेमा में एआई प्रॉडक्शन, वितरण और दर्शकों की भागीदारी में परिवर्तन विषयक सत्र में डाटा ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय डाटा,फिल्म निर्माता प्रसंथ मम्बुली, स्विट्जरलैंड फिल्म निर्माता उवे श्वार्जवाल्डर शािमल होंगे।
इसके अलावा फिल्म मार्केटिंग:वैश्विक पहुंच और सफलता के लिए रणनीतियां, राजस्थान के रंग,फिल्म लोकेशन, फिल्म पर्यटन और वैश्विक सिनेमा, और फिल्म फंडिंग को अनलॉक करना : अवसर, रणनीतियां और वैश्विक नेटवर्क विषयक सत्र खास होंगे। फिर आखिरी दिन 20 जनवरी को डॉक्यूमेंट्री सिनेमा : सत्य और यथार्थ पर चर्चा, विश्व सिनेमा और महिला फिल्मकारों पर चर्चा भी खास होगी।
What's Your Reaction?






