स्वामित्व योजनांतर्गत लाभार्थी परिवारों को स्वामित्व अधिकार पत्र एवं पट्टे वितरण किए

टोंक- पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को सवाईमाधोपुर दौरे पर रहे सवाईमाधोपुर सर्किट हाउस में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया उसके पश्चात स्वामित्व योजनान्तर्गत स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की गरिमामय उपस्थिति में सवाईमाधोपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की व प्रधानमंत्री का सकारात्मक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान सवाईमाधोपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया व स्वामित्व योजनांतर्गत लाभार्थी परिवारों को स्वामित्व अधिकार पत्र एवं पट्टे वितरण किए उसके पश्चात मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के साथ सवाईमाधोपुर शिल्प ग्राम का अवलोकन किया उसके पश्चात खंडार विधानसभा के चौथका बरवाड़ा में भगवान देवनारायण जी के मंदिर में दर्शन किए। मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया और सांसद कोष से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया।उसके पश्चात देवली विधानसभा की उनियारा तहसील की ग्राम पंचायत चौरू में ग्राम वासियों से रुबरु हो उनकी समस्याओ को सुना और 2025 के कलेंडर वितरण किए।
What's Your Reaction?






