प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल- हीरालाल नागर

Jan 18, 2025 - 19:53
 0  13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

टोंक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 50 हजार से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तर पर कृषि ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर रहे। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, सीईओ परशुराम धानका, एसीईओ ललित कुमार शर्मा, डीआईओ सुशील अग्रवाल, राज्य सफाई आयोग के पूर्व सदस्य दीपक संगत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि स्वामित्व योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना में आधुनिकतम ड्रोन तकनीक का उपयोग कर ग्रामीण परिवारों को रिकॉर्ड के रूप में उनके घर के पट्टे दिये जा रहे है। इससे संपत्ति के विवादों को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही, लोगों को उनका वास्तविक अधिकार मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संपत्ति का मालिकाना हक मिलने से ग्रामीण बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से ऋण ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि टोंक जिले की 155 ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 10 हजार 700 से अधिक लाभार्थियों को पट्टे एवं स्वामित्व कार्ड वितरित किये जा रहे है। आज इन सभी परिवारों का बरसों पुराना सपना पूरा हुआ है। उन्होंने टोंक जिले के लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की परिकल्पना रखी। इसके तहत टोंक जिले को इस योजना का लाभ मिल रहा है। यह योजना सही अर्थों में ग्राम स्वराज स्थापित करने एवं ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित हुई है।

स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

राज्य के ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए तथा नशे से दूर रहकर सकारात्मक समाज के निर्माण मंे अपना सहयोग प्रदान करें। 

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

श्री नागर ने कृषि ऑडिटोरियम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इनकी रक्षा करना हमारा फर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)