संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता: विधायक रामसहाय वर्मा
शिक्षक संघ की भूमिका और शैक्षिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा

निवाई - राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ के अधिवेशन एवं संगोष्ठी का आयोजन महाराज आचार्य संस्कृत कॉलेज, जयपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा उपस्थित रहे। साथ ही नगर निगम जयपुर के पार्षद अंकित वर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा के महत्व, शिक्षक संघ की भूमिका और शैक्षिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस संगोष्ठी में विभिन्न शिक्षाविद, अधिकारी और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों को प्रेरित किया, बल्कि संस्कृत शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






