तीर्थ क्षेत्र एवं जैन आचार्यों के दर्शनार्थ के लिए जयधोष के साथ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना
में वागड़ क्षेत्रों के जैन आचार्यों, मुनियों एवं आर्यिकाओं एवं पर्यटन स्थलों के दर्शनार्थ के लिए निवाई से गाजे बाजे के साथ जत्था रवाना हुआ

उन्होंने बताया कि आगामी चातुर्मास करने के लिए आचार्य वर्धमान सागर महाराज को पारसोला मे गाजे बाजे के साथ श्रीफल अघ्र्य चढाकर अनुनय विनय करेंगे। इस दौरान जैन समाज कार्याध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंवरिया, बड़ा जैन मंदिर अध्यक्ष विनोद जैन, युवा परिषद अध्यक्ष सुशील गिन्दोडी़, अग्रवाल जैन मंदिर पूर्व अध्यक्ष सुशील जैन आरामशीन, पवन बोहरा, नीरज माधोराजपुरा, हेमंत चंवरिया, हर्षित संघी, गिर्राज मोठूका, सुरेश पाटनी, विमल सोगानी, ललित जैन, सोनू टोंग्या, महेन्द्र संघी, कमल सोगानी, रमेश बोहरा, सुनिल भाणजा, अशोक जैन, महेन्द्र सुनारा, अनिल जैन, मनीष जैन, जयकुमार जैन, महेश पाटनी, सुनील गिन्दोडी,़ पिन्कु चैनपुरा व राकेश कासलीवाल सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
What's Your Reaction?






