मां चंद्रघंटा की पूजा करने से सांसारिक कष्टों से मिलती है मुक्ति
मां चंद्रघंटा की पूजा करने से सांसारिक कष्टों से मिलती है मुक्ति
अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन)- महानगर स्थित सराय काबा तुर्कमान गेट पथवारी मईया के मंदिर पर नवरात्रि फलाहार भजन संध्या कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें पूजन पंडित लोकेश शास्त्री ने कराया । जिमसें पंडित लोकेश शास्त्री ने बताया की नवरात्रि के तीसरे दिन माता चन्द्रघण्टा का पूजा अर्चना किया जाता है मां चन्द्रघण्टा की पूजा करने से सांसारिक कष्टो से मुक्ति मिलती है ।
इस कार्यक्रम में एक छोटी कन्या कोमा चन्द्रघण्टा के रूप में सजाया गया । वह आये सभी भक्तों ने मा का आश्रीवाद प्राप्त किया । मा के इस रूप को देख भक्तो ने जोर से बोलो जय माता की जयकारे लगाए उससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की मुख्य सयोजिका पूर्व मेयर शकुंतला भारती मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सैनी विनय वार्ष्णेय सतीश माहौर देवकी नंदन माहौर अन्य भक्त शामिल रहे ।
माता की इस चौकी में भक्त दीपक साईं गिरीश गुप्ता मंजुल वार्ष्णेय कान्हा द्वारा बड़ी ही मीठी मीठी भेट गायी गयी । इस चौकी में बहुत बहुत सुंदर झांकी जैसे दुर्गा माँ हनुमान जी राधाकृष्ण की झांकी भक्तो को देखने को मिली ।
झाँकी देख भक्ति में लीन हो गए । कार्यक्रम में महाआरती कार्यक्रम के मुख्य सयोजक सतीश माहौर देवेंद्र सैनी शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा पूर्व मेयर शकुंतला भारती राजेन्द्र शर्मा विजेन्द्र सैनी विनय वार्ष्णेय संजय माहौर ने की । कार्यक्रम में शामिल राजेन्द्र शर्मा , नरेंद्र गौतम , चंद्र प्रकाश , चंदू , राजू , बिल्ला , संजीव चाबी आदि भक्तों की उपस्थिति रही ।
What's Your Reaction?