शारदीय नवरात्रा मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर,प्रदेशवासियो की सुख,समृद्धि की कामना की
नौ दिन तक मंदिरों में होंगे आयोजन
जयपुर । शारदीय नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई. मां के 9 रूपों की पूजा अर्चना होगी. आज पहले नवरात्र पर मां शैलपुत्री की पूजा होगी. मां को श्वेत रंग अति प्रिय है. मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतार लग रही है. सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र की अवधि को विशेष महत्व दिया गया ।
इस दौरान ऋतु में भी परिवर्तन आता है । और शरद ऋतु प्रारंभ हो जाती है. यह पर्व मुख्य रूप से मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। इस अवधि को माता रानी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है साधक पूरे विधि-विधान से नवरात्र के व्रत और पूजा-अर्चना करता है ।
मां दुर्गा की कृपा से साधक की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को शारदीय नवरात्र स्थापना पर मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में सपरिवार विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की।
शर्मा ने मां दुर्गा की आराधना करते हुए प्रदेशवासियों के स्वस्थ, सुखी एवं समृ़द्ध जीवन की प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?