वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ

आचार्य चैत्य सागर जी के सानिध्य में आज से प्रारंभ होगा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

May 5, 2025 - 19:03
 0  29
वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ

जयपुर : श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में कल से प्रारंभ होगा तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा इसी कड़ी में आज परम पूज्य आचार्य गुरुवर चैत्य सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट कर समाज समिति के पदाधिकारीयो ने मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया

समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि दिनांक 6 मई 2025 को प्रात श्री जी के अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात विशाल घट यात्रा का आयोजन किया जाएगा घटयात्रा में समाज की सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर चलेंगी नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेगी जहां पर वैदि शुद्धि की जाएगी

 समाज समिति के प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में आयोजित वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रथम बेदी के पुण्यार्जक श्री फूलचंद जी संजय जी उषा जी जेनिश जी अनुभा छाबड़ा परिवार द्वितीय वेदी के पुण्यार्जक डॉक्टर सुशीला रुशील अलंकृता पूजा हितेंद्र लवलीना पीयूष मालविका असीम जैन टोंग्या परिवार होंगे कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ झंडा रोहण के माध्यम सेकरने का सौभाग्य मुख्य अतिथि राजेंद्र सुनीता निमित्त कासलीवाल को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में विधान के मुख्य सोधर्म इंद्र फूलचंद , संजय उषा छाबड़ा, यज्ञ नायक के रूप में पूरणमल ललिता देवी अनोपड़ा , कुबेर इंद्र के रूप में प्रेमचन्द दीपक शाह सम्मिलित होंगे

समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि 6 मई को आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में स्नेह लता जी रोशन जी विजय जी वेद परिवार सम्मिलित होंगे 7 मई 2025 को साय कालीन कार्यक्रमों में वर्धमान स्त्रोत पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसके पुण्यार्जक परिवार वीरेश नीता जैन टीटी परिवार एवं 8 मई 2025 को आयोजित भक्तामर महाअर्चना दीप माला के पुण्यार्जक परिवार मंजूलता अंशुल आयुषी मेघा रोनक मीरा छाबड़ा राजावास वाले होंगे समाज समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि 7 मई 2025 को प्रातः अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात ध्यान केंद्र में विराजमान 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को एवं नंदीश्वर दीप की प्रतिमा को विशाल रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाने के पश्चात नवीन वेदियों पर विराजमान किया जाएगा परम पूज्य आचार्य गुरुवर चैत्य सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश श्याम नगर से वरुण पथ की पावन धरा पर 8:00 बजे होगा 

जिसमें आयोजित विशाल शोभायात्रा एवं भगवान को विराजमान करने का कार्यक्रम गुरुदेव के सानिध्य में संपन्न होगा जिसमें 24 इंद्र के रूप में सहमति प्रदान करने वाले एवं नंदीश्वर दीप की प्रतिमा को विराजमान करने वाले मंजू लता जी अंशुल छाबड़ा राजावास वाले,सुरेंद्र माया जैन, विवेक जैन आगरा ,सुरेंद्र सोनल नव जैन, अजीत शशांक जैन, प्रमोद भारती गंगवाल, मोतीलाल दिनेश पहाड़िया, राजेंद्र सुरेखा जैन, अनिला बड़जात्या,राजेंद्र निमित्त कासलीवाल, नवीन राजकुमार बाकलीवाल, अनिल अनीता भुसावर, मुकेश जैन खेडली, राजकुमार करुणा जैन, संजीव प्रीति जैन, भंवरी देवी काला सुनील गंगवाल, रविंद्र अखिलेश पांड्या ,रमेश मंजू चांदवाड़ ,सुधीर अंजलि बोहरा, विनोद सुमन छाबड़ा, सौभाग मल धन कुमार काला, राजेश संध्या जैन, अजीत अंजू जैन, पवन सीमा जैन, प्रदुमन अजमेरा मुख्य रूप से होंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)