अपने पुण्य को प्रबल करने का सबसे बड़ा दिन अक्षय तृतीया: आर्यिका विज्ञाश्री माताजी
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर परम पूज्या गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी के पावन सानिध्य में भगवान महावीर मंडल विधान का आयोजन
जयपुर - श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर परम पूज्या गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी के पावन सानिध्य में भगवान महावीर मंडल विधान का आयोजन किया गया आयोजन से पूर्व परम पूज्य गुरु मां ने उपस्थित जन समुदाय को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहां की बांधो बांधो अक्षय तृतीया का पावन पर्व का जैन धर्म में बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि हमारे प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी को 6 महीने के पश्चात गन्ने के रस से आहार लेने का सयोग बना था इसलिए अक्षय तृतीया के अवसर पर आप भगवान का अभिषेक करे साधु संतों के पडगाहन में आहार चर्या में सहभागिता निभाकर पुण्य का अर्जन कर सकते हैं इस दिन आपके द्वारा किया गया कोई भी धार्मिक कार्य या दान का कार्य आपके जीवन को नई ऊर्जा प्रदान करता है आपके बंद पड़े प्रगति के मार्ग को खोलने में सहयोग प्रदान करता है इसलिए आपसे निवेदन है कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जितना ज्यादा हो सके उतने अधिक पुनीत कार्य करने का प्रयास करें जिससे आपके जीवन का कल्याण हो सके
परम पूज्या गुरु मां जब आहार के लिए उतरी तो संपूर्ण मानसरोवर के जन समुदाय ने माताजी का पडगाहन किया यह दृश्य मानसरोवर वासियों के मानस पटल पर हमेशा अंकित रहेगा
मूल नायक भगवान महावीर एवं तीनों वेदियों पर अभिषेक एवं शांति धारा एवं यज्ञ नायक भगवान आदिनाथ जी के गन्ने के रस से अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य कैलाश जी शैलेश जी राहुल जी सेठी परिवार सुरेश चंद जैन बांदीकुई वाले मनोज जी चिरायु जी बाकलीवाल महावीर प्रसाद जी संतोष जी कासलीवाल मुकुट कुमार जी हेमेंद्र जी सेठी चंदा देवी महेंद्र जी कासलीवाल निर्मल जी भंवरी देवी काला को प्राप्त हुआ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अभिषेक शांति धारा एवं आहारचर्या व उपस्थित सभी के लिए शुद्ध गन्ने के रस की व्यवस्था कैलाश जी इंदिरा जी जैन की ओर से की गई इस अवसर पर एमपी जैन ज्ञान बिलाला विनेश सोगानी सुरेश चंद जैन बांदीकुई बीरेश जैन टीटी अनिल दीवान अनील जैन सोडा अजीत जैन Bob सतीश कासलीवाल पदम चंद जैन भरतपुर बिमल बाकलीवाल संतोष कासलीवाल निर्मल शाह सुशीला टोंग्या अंजू बज सुधा बिलाला प्रीति सोगानी कनकलता जैन आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की
What's Your Reaction?