सच्चे श्रदान से ही परमात्मा की प्राप्ति संभव: आर्यिका विज्ञाश्री माताजी
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की 22 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर परम पूज्या गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी के पावन सानिध्य में भगवान महावीर मंडल विधान का आयोजन किया गया
जयपुर - श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की 22 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर परम पूज्या गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी के पावन सानिध्य में भगवान महावीर मंडल विधान का आयोजन किया गया आयोजन से पूर्व परम पूज्य गुरु मां ने उपस्थित जन समुदाय को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा की भगवान की भक्ति में जब तक श्रद्धान पूर्ण रूप से नही हो फल की प्राप्ति नही होती इसलिए केवल थाली में अर्घ चढ़ने को ही आप पुण्य ना समझे पुण्य की प्राप्ति के लिए आपको अतिरिक्त श्रम की आवश्यकता है और आपका कल्याण भगवान की सच्ची आराधना आस्था त्याग के बलबूते पर ही हो सकता है अन्यथा आप अपना जीवन व्यर्थ कर रहे हैं तीर्थंकरों की आराधना से आपके जीवन का कल्याण संभव है लेकिन आपको सही दिशा का बोध कराने वाला गुरु आपके जीवन में होना चाहिए और यह वरुण पथ का सौभाग्य है की वरुण पथ की समाज जो भी कार्यक्रम आयोजित करती है गुरुओं का सानिध्य मिलता रहता है
श्री श्री 1008 भगवान कुंथुनाथ जी के मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर निर्वाण लाडू परम पूज्य गुरु मां के सानिध्य में अर्पित किया गया
भगवान महावीर मंडल विधान के आयोजन से पूर्व मूल नायक भगवान महावीर एवं तीनों वेदियों पर अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य श्रीमान वीरेश जी श्रीमती नीताजी नितेश जी अमीषा जी तारूश काव्यांश टीटी परिवार चंदा देवी महेंद्र कासलीवाल सतीश मंजू कासलीवाल सुरेंद्र सोनल जैन हनुमान नीलम गंगवाल एमपी जैन बीएसएनल श्रीपाल बड़जात्या को प्राप्त हुआ विधान का निर्देशन प्रतिष्ठाचार्य प्रदुम शास्त्री ने किया भगवान महावीर मंडल विधान का सौधर्में इंद्र बनने का सौभाग्य श्रीमान पूरणमल जी श्रीमती ललिता देवी अनोपडा एवं कुबेर राजेंद्र अर्चना सोनी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर एमपी जैन ज्ञान बिलाला विनेश सोगानी राकेश चांदवाड अनिल दीवान अरविंद गंगवाल अजीत जैन Bob सतीश कासलीवाल जेके जैन संतोष कासलीवाल निर्मल शाह आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की
What's Your Reaction?