फिल्म डीडीएलजे के नाम रहा जिफ का आखिरी दिन

देश-विदेश से आए 650 से अधिक फिल्ममेकर्स ने जयपुर में शिरकत की

Jan 21, 2025 - 19:45
Jan 21, 2025 - 19:45
 0  8
फिल्म डीडीएलजे के नाम रहा जिफ का आखिरी दिन

जयपुर ।- शहर में चल रहे पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ)-2025 के अखिरी दिन मंगलवार को  देश-विदेश से आए 650 से अधिक फिल्ममेकर्स ने जयपुर में शिरकत की और स्थानीय फिल्म प्रेमियों के साथ अपनी कहानियां और अनुभव साझा किए। यह फेस्टिवल न केवल सिनेमा का जश्न था, बल्कि राजस्थान और भारत में फिल्म उद्योग के विकास का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित हुआ। जिफ के फाउंडर, डायरेक्टर हनु रोज ने कहा कि जनवरी 2026 में फिर मिलेंगे। इस आयोजन ने जयपुर, राजस्थान और भारत को विश्व सिनेमा समुदाय से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास किया।

देश-विदेश से आए 650 से अधिक फिल्ममेकर्स ने जयपुर में शिरकत की और स्थानीय फिल्म प्रेमियों के साथ अपनी कहानियां और अनुभव साझा किए। यह फेस्टिवल न केवल सिनेमा का जश्न था, बल्कि राजस्थान और भारत में फिल्म उद्योग के विकास का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित हुआ। मंगलवार को 62 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। सिनेमा प्रेमियों ने 48 देशों की 240 फिल्मों का लुत्फ उठाया और हर स्क्रीनिंग पर उत्साह देखने को मिला।

डीडीएलजे : दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की स्क्रीनिंग में दर्शकों का हूटिंग और तालियों के साथ स्वागत हुआ।  राजस्थान से श्रवण सागर की भड़खमा और हास्य और ऊर्जा का तड़का लगाती हसीथ गोली की ब्लॉकबस्टर तेलुगु कॉमेडी-ड्रामा स्वैग्ग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सिनेमा ऑन व्हील्स के तहत 25 फिल्मों की अनूठी स्क्रीनिंग ने दर्शकों को एक नए अंदाज में सिनेमा का आनंद लेने का अवसर दिया।

स्पेनिश अभिनेता एएसटी ने जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला। स्पेनिश अभिनेता एएसटी ने फेस्टिवल के प्रति अपने अनुभवों पर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने केवल एक अभिनेता से निर्देशन और पटकथा लेखन जैसी नई भूमिकाएं अपनाई हैं।

वयोवृद्ध ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता एंड्रयू वायल ने फेस्टिवल यात्रा और फिल्म उद्योग पर अनुभव साझा किए। जिफ का यह आयोजन न केवल सिनेमा के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि राजस्थान को विश्व सिनेमा के मानचित्र पर स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)